लूपर लाइन में फंसकर कार्यरत अधिकारी की मौत, 1990 में हुई थी मौत

जमशेदपुर : टाटा स्टील प्लांट के कोल्ड रोलिंग मिल में कार्यरत सिराज जामा खान (27) की ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मौत हो गयी. सिराज सोमवार को रात्रि पाली में ड्यूटी पर थे. मंगलवार सुबह सीजीएल-2 की लूपर लाइन में डेंट की शिकायत पर क्लीनिंग के लिए गये थे. इसी दौरान लूपर एग्जिट में उनका हाथ फंस गया, फिर फंसते चले गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

सूचना के बाद यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, सहायक सचिव नितेश राज, विभागीय कमेटी मेंबर व प्रबंधन के अधिकारी पहुंचे. मामले को लेकर जांच चल रही है. ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. प्रबंधन ने मृतक के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी है. शव को टीएमएच के शीतगृह में रखा गया है. परिवार वालों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जायेगा.