Hazaribagh News: JSSC-CGL परीक्षा परीणाम के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
छात्रों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे
स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागकर छात्रों की भीड़ को तितर-बितर किया. इस पर पुलिस लाठीचार्ज के जवाब में छात्रों ने जमकर पथराव किया. जिसमें पुलिस की गाड़ियों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट समेत एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
हजारीबाग: JSSC-CGL परीक्षा परीणाम रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने हजारीबाग में जम कर नारेबाजी कर सरकार का विरोध किया. आंदोलित छात्रों ने इस दौरान NH-33 पर जाम लगा दिया. छात्रों के आन्दोलन के दौरान मंगलवार को 4 घंटे तक यातायात ठप रहा. जिसके बाद स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागकर छात्रों की भीड़ को तितर-बितर किया. इस पर पुलिस लाठीचार्ज के जवाब में छात्रों ने जमकर पथराव किया. जिसमें पुलिस की गाड़ियों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट समेत एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
आंदोलन कर रहे छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. उनका कहना है कि प्रश्न पत्र लीक होने के कारण परिणाम में भारी अनियमितताएं हुई हैं. 21 तारीख को हुई परीक्षा में केवल 82 उम्मीदवार पास हुए. जबकि 22 तारीख की परीक्षा में 2,178 उम्मीदवार सफल हुए. छात्रों ने इसे भ्रष्टाचार बताते हुए परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग की.