हजारीबाग: नक्सलियों का तांडव, 7 वाहनों को किया आग के हवाले

हजारीबाग: विधानसभा चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इसकी सुगबुगाहट के साथ ही नक्सलियों ने कुराफात का आगाज कर दिया है। लगभग एक दर्जन टीपीसी नक्सलियों के दस्ते ने कटकमसांडी थाना क्षेत्र में रेलवे कोल डंम के समीप के पास बीती रात तीन हाइवा और चार लोडर वाहन को आग के हवाले कर वहां से फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुँचकर पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।

आगजनी की इस घटना को रेलवे क्रॉसिंग के समीप ग्रामीण कमलेश के घर के सामने अंजाम दिया गया है। जलाये गए सभी वाहन कटकमसांडी स्टेशन के पास बने कोल डंप से कोयला ढोने के काम में लगे थे। घटनास्थल पर पर्चा देकर टीएसपीसी नामक उग्रवादी संगठन ने घटना की जिम्मेवारी ली है। गौरतलब है कि एनटीपीसी के लिए मां अंबे ट्रांसपोर्टिंग कंपनी कोयला ढुलाई का काम करती है। उग्रवादियों ने कंपनी के यार्ड में ही वारदात को अंजाम दिया है।