JSSC-CGL विरोध पर हुए मुकदमे को लेकर अमन कुमार ने डीजीपी से की मुलाकात
JSSC CGL परीक्षा में आंदोलन करने पर हुआ था FIR दर्ज
By: Sujit Sinha
On
.jpg)
CGL में गड़बड़ी के कारण झारखण्ड के छात्रों के साथ हो रहे अहित की आवाज हर घर से बुलंद हो रहा है जिसको लेकर आए दिन झारखंड के हर एक जिले में शांति पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है
हजारीबाग: सामाजिक कार्यकर्ता सह हिंदू धर्म प्रचारक अमन कुमार ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता से मिल कर JSSC CGL परीक्षा को ले कर आंदोलन कर रहे निर्दोष छात्र और समाज सेवियों पर हुए FIR की जांच की मांग की एवं उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए बतलाया की वर्तमान में जो, CGL में गड़बड़ी के कारण झारखण्ड के छात्रों के साथ हो रहे अहित की आवाज हर घर से बुलंद हो रहा है जिसको लेकर आए दिन झारखंड के हर एक जिले में शांति पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है.

Edited By: Sujit Sinha