जंगली हाथियों की कहर जारी, पैरों से कुचल अधेड़ को मार डाला

गुमला : राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जंगली हाथियों (Wild elephants) की कहर जारी है. जंगली हाथियों के गांव में आने से ग्रामीणों में दहशत की माहौल है और साथ गांव लोगों को फसल की चिंता सता रहा है. जंगली हाथियों खेत में लगे फसल को बर्बाद (Crop damage) कर रहे हैं और ग्रामीणों के घर को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. आपको बता दें कि जंगली हाथियों की कहर इसबार गुमला जिला में टूटा. वहां हाथियों ने एक अधेड़ व्यक्ती को कुचल कर मार डाला. हाथियों के आने लोगों में दहशत की माहौल है. लोग अपने घरों में दुबके पड़े हैं.

कामडारा थाना क्षेत्र (Kamdara Police Station Area) के अंतर्गत गांव पोजे पहानटोली के रहने वाला इसहाक तोपनो को हाथियों ने कुचल कर मार डाला. मिली जानकारी के अनुसार इसहाक तोपनो शौच के लिए खेत की ओर गया था. इसी बीच झाड़ी से जंगली हाथी सामने आ गया. इसहाक तोपनो अपने-आप को संभाल पाता. तबतक जंगली हाथी उसे सूड़ में उठाकर पटक दिया और पैर से कुचलकर (Crushed by foot) मार डाला. कुछ देर तक हाथी मृतक के शव के पास खड़ा रहे. ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद जंगली हाथी जंगल की ओर निकल गए.
घटनास्थल की कामडारा ने लिया जायजा
ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना और बसिया वन प्रमंडल (Basia Forest Division) के वनकर्मी को दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना और वनकर्मी ने घटनास्थल की जांच की और मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि उचित मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा. फिर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल (Post Mortem Hospital) भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार इलाका में लगातार तीन हाथी घूम रहे है. लोगों को बाहर निकलने में भी डर लगा रहा है