डबल मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझाया, सभी आरोपी गिरफ्तार
On

गुमला : जिला के अति नक्सल प्रभावित रायडीह थाना क्षेत्र (Naxalite affected Raidih police station area) के डबल मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. दोनों के हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी आरोपी चैनपुर थाना क्षेत्र के नातापोल गांव के रहने वाले हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों ही दो हॉकी खिलाड़ी विनोद एक्का (Hockey player Vinod Ekka) और राहुल तिर्की की हत्या नातापोल गांव में हुई थी.

घटना के दूसरे दिन पुलिस जांच करने मृतक के गांव पहुंची तो पता चला दोनों अपराधिक किस्म (Criminal variety) के लोग थे. आस-पास के रहने वाले लोगों से डराया और धमकाया करते थे. उन लोगों से पूरा गांव परेशान था. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही थी और पुलिस ने हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
Edited By: Samridh Jharkhand