अल्पसंख्यकों को मात्र वोट बैंक समझा जाता है: जफर
On

मामला फुरकान के टिकट कटने का
-राजकुमारी
भाजपा की एनडीए हो या कांग्रेस की यूपीए। देश भर की पार्टियों का महागठबंधन हो या कोई अकेला नेता। हर किसी ने अल्पसंख्यकों को मात्र वोट बैंक समझा है। गोड्डा सीट से एक दमदार प्रत्याशी फुरकान अंसारी को जब टिकट नहीं मिला, तब इस बात पर यकीन हो गया कि हमारे देश में हम अल्पसंख्यकों को चुनाव में रिझाकर सिर्फ वोट लूटने का काम किया जाता है। ये बातें गोड्डा से बसपा प्रत्याशी डाॅ ओबेद जफर ने समृद्ध झारखंड से बातचीत के दौरान कहीं। इनका कहना है कि ये सारे गुण इन्होंने अपने पिता अबदुल्ला आजमी से सीखा है। आवाम के लिए काम करना, उनके हित के लिए जीना व गरीब, दलित, मजदूर व मजलूमों के हक के लिए मर जाना। पिता से राजनीति की सीख लेने के बाद वे इस बार चुनावी समर में कूद पड़े हैं।
सवाल: आपने डॉक्टरेट की उपाधि ली हैं, काफी समझदार हैं, राजनीति ही क्यों ?
जवाब: मैं हजारीबाग का रहने वाला हूँ व शिक्षा संत जेवियर्स से प्राप्त किया। इतिहास में पीएचडी किया, क्योंकि इतिहास बहुत कुछ सीखाता है। मेरे वालिद यानि पिता राज्यसभा के सदस्य रहे हैं। 1990 से 2008 तक। बिहार, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश व झारखंड में राज्यसभा सदस्य रहे। इन 18 सालों में बहुत कुछ देखा- समझा। राजनीति में तो आना ही था। अपने वालिद के कामों को पूरा करने, देश को एक मुकाम तक ले जाने के लिए। लेकिन ऐसी परिस्थति में आना होगा…..सोचा नहीं था।
सवाल: आप हजारीबाग निवासी हैं तो गोड्डा सीट क्यों ?
जवाब: 2009 से मैं कोडरमा से एक्टिव हो गया था, लेकिन गोड्डा सीट अल्पसंख्यक सीट मानी जाती हैं। जब फुरकान अंसारी का टिकट कट गया, तो बहुत बुरा लगा। हम 60 लाख मुस्लिमों में एक भी अच्छा नेता नहीं था, जो किसी पार्टी का प्रत्याशी बनकर हक की लड़ाई लड़ सकें। राज्यभर में एक भी सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी नहीं होने के कारण गोड्डा से ही खड़ा होने का सोचा।
सवाल: पिता की राजनीति विरासत का फायदा मिलेगा ?
जवाब: बिल्कुल मिलेगा, मिले भी क्यों नहीं। उन्होंने काम भी किया है। वैसे मेरा मानना व समझना है, कि अपनी जान और पहचान ज्यादा जरूरी होती है। लोग मुझे वोट देगे, न की मेरे वालिद को।
सवाल: आपकी टक्कर किससे है ?
जवाब: चुनाव का मतलब है जीतना। यहां हर एक प्रत्याशी जीतने के लिए ही खड़ा है। ऐसे में मैं यही कहता हूं कि मैं जीतने के लिए हूं। मेरी टक्कर किसी से नहीं और किसी की टक्कर मुझसे नहीं। जनता का हक है, वो जिसे चाह लेगी उसे जिता देगी।
सवाल: गोड्डा की जनता आपको वोट क्यों देगी ?
जवाब: जनता सारी पार्टियों को आजमा चुकी हैं। जो लोग यहां से चुनाव में खड़े हैं, उन्हें जनता बहुत अच्छी तरह परख चुकी है। भली- भांति जान चुकी है, इसलिए जनता को एक विकल्प चाहिए, जो मैं हूं। मुझे जनता वोट भी देगी और जिताएगी भी।
सवाल: स्टार प्रचारक की कमी चुनाव पर कितना प्रभावित करेंगी ?
जवाब: हमारी स्टार प्रचारक बहन मायावती जी आने वाली हैं। वो बहुत जल्द आइएगी, उनके द्वारा नियुक्त झारखंड प्रदेश चुनाव प्रभारी एम. एच खान साहब के अगुवाई में बहुत ही अनुशासनिक तरीके से सभाएं, रैलियां, प्रचार- प्रसार की जा रही है। मायावती जी का दौरा रद्द हो गया था, बहुत जल्द हम उनके आने की तारीख भी बताएंगे।
Edited By: Samridh Jharkhand