GIRIDIH NEWS: जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने झारखण्ड धाम और देवपहाडी मठ में खोला सहायता केंद्र, श्रद्धालुओं को मिलेगी मदद
सहायता केंद्र श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा को सुगम बनाने में मदद करेगा: डॉ मंजू कुमारी
3.jpg)
यह सहायता केंद्र झारखण्ड धाम और देवपहाडी मठ में आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करेगा। चिकित्सा सहायता, खोया- पाया डेस्क, सूचना केंद्र, पेयजल आदि सुविधा उपलब्ध रहेगी
गिरिडीह: जिले के जमुआ विधानसभा क्षेत्र के झारखण्ड धाम और देवपहाडी मठ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने महा शिवरात्रि को लेकर एक सहायता केंद्र खोला। यह सहायता केंद्र झारखण्ड धाम और देवपहाडी मठ में आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करेगा।
चिकित्सा सहायता, खोया- पाया डेस्क, सूचना केंद्र, पेयजल आदि सुविधा उपलब्ध रहेगी

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने जमुआ विधायक के इस प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की
जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि यह केंद्र 24 घंटे खुला रहेगा और श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेगा। इस अवसर पर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने विधायक के इस प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि यह केंद्र उनके लिए बहुत मददगार साबित होगा।
जमुआ विधायक झारखंडधाम मेले का उद्घाटन करेंगी, विधायक निधि से स्थापित हाई मास्ट लाइट का भी विधिवत उद्घाटन होगा
जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी झारखंडधाम मेले का उद्घाटन करेंगी, साथ ही विधायक निधि से स्थापित हाई मास्ट लाइट का भी विधिवत उद्घाटन करेंगी। उन्होंने यह भी घोषणा की है कि शिवरात्रि पूजा के तुरंत बाद महिला चेंजिंग रूम का शिलान्यास किया जाएगा, ताकि भविष्य में महिला श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।