Giridih News: स्कॉलर बी.एड कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में एसआईटी के छात्रों ने मारी बाजी
स्कॉलर बी.एड कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन
विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में सभी छात्रों के द्वारा बनाए गए तरह-तरह के प्रयोग एवं मॉडल को वहां के निर्णायक मंडली एवं आयोजक समिति ने काफी सराहा एवं प्रशंसा की. इस फलस्वरूप उन्हें सम्मानित किया गया.
गिरिडीह: स्कॉलर बी.एड कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन किया गया. इसका आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से हुआ. युवा महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, जिसमें सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एसआईटी) के कई छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसमें एकल विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में सभी छात्रों के द्वारा बनाए गए तरह-तरह के प्रयोग एवं मॉडल को वहां के निर्णायक मंडली एवं आयोजक समिति ने काफी सराहा एवं प्रशंसा की. इस फलस्वरूप उन्हें सम्मानित किया गया.
संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र आदित्य कुमार राणा को प्रथम पुरस्कार एवं बीसीए विभाग के छात्र अजय कुमार को एंड्रॉयड एप डेवलपमेंट में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. इसी संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग को भी प्रथम एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. सभी को उपहार राशि एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर बिजय इस प्रतियोगिता में शामिल हुए. उन्होंने सभी छात्र-छात्राएं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी लगातार नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. छात्रों के भविष्य को संवारने में सदैव प्रयासरत है. गिरिडीह में जो आज टेक्निकल शिक्षा का माहौल बना है, वह इसी संस्थान के द्वारा बनाया गया है. इसका फायदा सभी लोगों को लेना चाहिए.