Giridih News: पुलिस ने अपराधियों को हथियार के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार
अपराधियों के पास से देसी कट्टा बरामद
पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार को अपराध की योजना बना रहे अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम की अगुवाई में एक टीम गठन किया गया और सत्यापन किया गया और कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरिडीह: गिरिडीह जिले के बरमसिया कोडरमा मुख्य मार्ग सड़क के किनारे घुज्जी जंगल में अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग बना रहे अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ा है. पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार को अपराध की योजना बना रहे अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम की अगुवाई में एक टीम गठन किया गया और सत्यापन किया गया और कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.
अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा भी जब्त किया गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मो समीर अंसारी, रेहान अंसारी और रिजवान अंसारी धनवार का निवासी है. जबकि फणीभूषन साव एवं शिबू साव बिरनी का तथा सिराजुद्दीन अंसारी लालबाजार का निवासी है. सभी छह अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को दिए स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे सभी इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए थे. लेकिन पुलिस की तत्परता ने उनकी योजनाओं को नाकाम कर दिया. इधर, पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने इस सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि गिरिडीह पुलिस क्षेत्र में अपराधों पर काबू पाने के लिए लगातार मेहनत कर रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाइयों को जारी रहेगी.