Giridih News: ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ तीन दिवसीय कार्यक्रम का तिसरी में समापन
बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी: अखिलेश प्रसाद
टीम में शामिल पोषण अभियान के जिला परियोजना सहायक अनुज कुमार वर्मा ने कहा कि पोषण ट्रैकर में शत प्रतिशत लाभुकों का इंट्री करना अनिवार्य है
गिरिडीह: पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत गिरिडीह जिले के बरनवाल धर्मशाला तिसरी में जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में गांवा, तिसरी और देवरी से विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की 108 सेविकाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन बीते 16 दिसंबर से किया जा रहा था. कार्यक्रम के अंतिम दिन जिला स्तरीय टीम की ओर से निरीक्षण किया गया.
टीम में शामिल पोषण अभियान के जिला परियोजना सहायक अनुज कुमार वर्मा ने कहा कि पोषण ट्रैकर में शत प्रतिशत लाभुकों का इंट्री करना अनिवार्य है. कहा कि पोषण अभियान से मिलने वाला लाभ सेविका और सहायिका को इंसेंटिव के रूप में दिया जा रहा है. समुदाय आधारित गतिविधियों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई एवं बच्चों का वृद्धि निगरानी सही तरीके से कैसे किया जाए उसपर विस्तार से जानकारी दी गई. कार्यक्रम में बच्चों के अधिकार पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों को मूल रूप से चार अधिकार दिए गए है. जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार और सहभागिता का अधिकार इसमें शामिल है.
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी है. कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में मौजूद महिला पर्यवेक्षिका इंदु देवी ने 0 से 3 वर्ष के बच्चों के लिए नव चेतना पाठ्यक्रम तैयार की जिसमें कुल 140 गतिविधियों का संग्रह मौजूद है. इस पाठ्यक्रम में तीन भाग है जिसमें गर्भ संस्कार, गृह भ्रमण और प्रारंभिक प्रोत्साहन शामिल है. मास्टर ट्रेनर शीतल कुमारी ने कहा कि 10 मई 2024 से पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. विनीता कुमारी ने कहा कि आधारशिला कार्यक्रम में तीन से 6 वर्ष के बच्चों के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. कार्यक्रम में उपस्थित सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थे.