विश्व आदिवासी दिवस को लेकर युवाओं ने महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई की, कल निकलेगी बाइक रैली
दुमका : विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या में सीमांत हांसदा के अगुवाई में आदिवासी क्रांति सेना के सदस्यों ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई की।
बुधवार, नौ अगस्त 2023 को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा दुमका में बाइक रैली निकाली जाएगी। प्रातः 8 बजे फूलो-झानो चौक पर वीरांगना फूलो व झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाइक रैली निकलेगी। शहर के विभिन्न चौक-चौराहे में स्थित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए यह बाइक रैली एसपी कॉलेज चौक से होकर राशिकपुर, दुधानी टावर चौक, टीन बाजार चौक, वीरकुंवर सिंह चौक, नगरपालिका चौक होते हुए डीसी चौक, बिरसा मुंडा चौक, महिला कॉलेज, आउटडोर स्टेडियम, एलईसी कॉलोनी, डीसी चौक, बस स्टैंड, विवेकानंद चौक, सिदो-कान्हू मुर्मू चौक, पोखरा चौक के पास पहुंचेगी और वहां सिदो-कान्हू मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यह बाइक रैली सभा में तब्दील हो जाएगी।