जेएमएम ने दुमका की धरती का राजनीतिक उपयोग किया है: अर्जुन मुंडा

दुमका: राज्य में विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे विभिन्न मुद्राओं पर घेर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Union Minister Arjun Munda) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हेमंत सोरेन ने दुमका की धरती का राजनीतिक उपयोग किए हैं. विधानसभा चुनाव में सीट से लड़े फिर जनता को उपेक्षाकर उसे छोड़ दिए.

कुछ घटनाएं तो संताल परगना में हुई है यहां के लोग सुरक्षित अपने आपको महसूस कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि उपराजधानी (Capital) के महत्व को ना समझ पाने की वजह से ऐसा हो रहा है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रशासनिक क्षेत्र की उपेक्षा की गई है. जबकि राजनीतिक का पूरा उपयोग हुआ है. राजनीतिक तौर पर इसे उपजाऊ बनाया गया है. लेकिन इसकी उर्वरा शक्ति को कमजोर करने का काम किया गया है.