दुमका- बासुकीनाथ में जल चढ़ाने उमड़ा सैलाब, बोल बम के नारे से गूंजा शिवालय
On

दुमका। सावन की दूसरी सोमवारी पर बासुकीनाथधाम में भगवान शिव पर जलार्पण के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग कतारबद्ध होकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं। वहीँ प्रशासन के द्वारा इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु आसानी से जलाभिषेक कर सकें।

इस दौरान यहां भक्तों में जमकर उत्साह था। लोग बोल बम और जय शिव के उद्घोष करते हुए भगवान् शिव को जल अर्पण किया। बताया गया कि ऐसे तो सावन का प्रत्येक दिन शुभ माना जाता है, लेकिन सोमवार के दिन शिव की पूजा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इसलिए सोमवार को तमाम शिवालयों में भक्तों की भीड़ ज्यादा नजर आती है।
Edited By: Samridh Jharkhand