दुमका और बेरमो सीट पर गठबंधन की होगी जीत- रामेश्वर उरांव

दुमका: राज्य में दुमका और बेरमो सीट (Dumka and Bermo Seat) होने वाली विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-election) को लेकर सभी पार्टियां सजग हो गई हैं. पार्टियों के स्टार प्रचारक (Star publicist) दोनों ही सीट पर जमे हुए हैं. अपने अपने दलों के प्रत्याशियों का जीत की दवा ठोक रहे हैं. आपको बता दें कि दोनों ही सीट पर 3 नवंबर को मतदान होगी जबकि मतगणना 10 नवंबर को किया जाएगा.

राज्य के वित्त मंत्री सह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव (Congress state president Rameshwar Oraon) ने दोनों ही सीट पर गठबंधन प्रत्याशियों की जीत का दावा ठोका. उन्होंने कहा राज्य की जनता ने गठबंधन प्रत्याशियों को 5 साल के लिए चुना है. फिलहाल दोनों ही सीट खाली है, इसलिए एक बार फिर राज्य की जनता गठबंधन पर ही भरोसा करेगी और आने वाले 3 नवंबर को मतदान गठबंधन (Voting coalition) के पक्ष में करके राज्य सरकार को और भी मजबूत बनाई गई.
आरोपियों पर की गई है कानूनी कार्रवाई
बीजेपी पर निशाना साधते हुए श्री उरांव ने कहा कि विपक्ष द्वारा लगातार विधि व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है. लेकिन हाथरस कांड पर चुपी साध लेता है. राज्य में जो भी अपराधिक घटना घटी है. उसपर हेमंत सरकार लगातार कानूनी कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को पकड़कर (Catching criminals) सजा दिलाने के काम कर रही है. राज्य सरकार द्वारा की गई कार्यवाई से पीड़ित के परिजन पूरी तरह संतुष्ट हैं.
उन्होंने उत्तर प्रदेश के हाथरस का उदाहरण देते हुए कहा कि हाथरस कांड में ना तो केस हुआ और ना पीड़िता का समय पर इलाज नहीं किया गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. निधन के बाद बिना परिजन का दिखाएं अंतिम संस्कार कर दिया गया. झारखंड में भले ही हमें अपराध रोकने में सफलता नहीं मिली. लेकिन अपराधियों को कानून के हवाले करने का काम हेमंत सरकार लगातार कर रही है.
Latest News
