दुमका में आदिवासी दिवस मनाने को लेकर कार्य योजना तय
दुमका : संताल परगना महाविद्यालय, के परीक्षा प्रशाल भवन में 29वें विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बैठक की गयी। इसमें आदिवासी दिवस को उत्साह व गरिमा के साथ मनाने का संकल्प लिया गया और इसके लिए योजना तय की गयी। तय किया गया कि संताल परगना महिला महाविद्यालय के सामने स्थित बाबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा और वहीं से रैली भी प्रारंभ होगी और वहां से होते हुए बस स्टैंड नगर थाना वीर कुंवर सिंह चौक के नीचे बाजार होते हुए पोखरा चौक पर स्थित सिद्धू कानू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा और रैली संताल परगना महाविद्यालय आकर समाप्त होगी। यह रैली सुबह के 9 बजे से शुरू होगी। इसमें आदिवासी छात्राएं एवं छात्र और आदिवासी समुदाय के लोग शामिल होंगे और साथ में जितने आदिवासियों के परंपरिक औजार है, उन्हें साथ रखा जाएगा। इस रैली में ढोल नगाड़ा के साथ सभी आदिवासी मलूवासी को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। महाविद्यालय के परीक्षा प्रशाल भवन में आदिवासी दिवस का कार्यक्रम होगा। इसमें विभिन्न संताली बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में ये मौजूद थे – राजीव बास्की, राजेंद्र सोरेन, बाबूधन टूडू, श्यामदेव हेंब्रम, अ,रविंद टुडू, बाबूराम विवेक नथानियेल किस्कू, मंगल राली किस्कू आदि।