Dhanbad News: SJAS सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने 4 वर्षीय बच्ची की बचाई जान

एक्स्प्लोरेटरी लापरोटोमी नामक ऑपरेशन कर बच्ची को दी गयी नई जिंदगी

Dhanbad News: SJAS सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने 4 वर्षीय बच्ची की बचाई जान
बच्ची के साथ परिजन एवं मेडिकल टीम.

सर्जरी के दौरान डॉक्टर ने बच्ची की सड़ी हुई आँत के हिस्से को काटकर निकाला और एनास्टमोसिस के माध्यम से स्वस्थ भागों को जोड़ा. यह प्रक्रिया काफी चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन डॉ. बासु और उनकी टीम ने इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

धनबाद: धनबाद के SJAS सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हाल ही में एक अत्यंत जोखिम भरे सर्जरी के द्वारा 4 साल की बच्ची की जान बचाई गई. यह बच्ची दिवाली के समय एक भयंकर हादसे की शिकार हुई थी, जिसमें उसके ऊपर एक भारी शीशे का दरवाज़ा गिर गया. इस दुर्घटना ने उसके पेट में गंभीर चोटें पहुँचाई, जिससे उसकी जान को खतरा पैदा हो गया था.

इस दुर्घटना के बाद बच्ची गहरे शॉक में चली गई थी. डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच में पता चला कि उसके पेट में एक बड़ा छेद हो गया था, जिससे मल और गैस निकल रही थी. इसके साथ ही, गंभीर रक्तपात की समस्या भी उत्पन्न हो गई थी. ऐसे में बच्ची के परिवार ने कई अस्पतालों का दौरा किया, लेकिन धनबाद में कोई भी अस्पताल इतनी गंभीर पीडियाट्रिक ट्रामा और सर्जरी का विशेषज्ञ नहीं था. 

निराश परिवार ने SJAS सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के आपातकावलीन विभाग का रुख किया, जहाँ उनकी मुलाक़ात अस्पताल के सर्जन डॉ. अर्घ्य बासु से हुई. आपातकावलीन विभाग के डॉक्टर ने बच्ची की स्थिति को गंभीरता से लिया और सभी आवश्यक जांच की. जांच के बाद उन्होंने डॉ. अर्घ्य बासु को बताया कि बच्ची की आँत कई जगहों से फटी हुई है, जिससे मल और गैस बाहर निकल रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आँत का एक लंबा हिस्सा सड़ चुका है, जो स्थिति को और भी गंभीर बना रहा है.

अस्पताल के सीईओ डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची की जान बचाने के लिए उसे एक्स्प्लोरेटरी लापरोटोमी नामक ऑपरेशन की आवश्यकता होगी. इस प्रक्रिया में पेट खोला जाएगा और सारे मल, गैस, ख़राब खून, मवाद और गंदगी को साफ़ किया जाएगा. इसके साथ ही, एक कोलोस्टमी करने की भी आवश्यकता हो सकती है. हालांकि डॉक्टर, ने परिवार को यह भी बताया कि बच्ची की नाज़ुक उम्र के कारण यह एक बहुत ही जोखिम भरी सर्जरी होगी, जिसमें जान का खतरा भी हो सकता है. बच्ची के परिवार ने तुरंत ही इस जोखिम भरे ऑपरेशन के लिए सहमति दी. उनके लिए यह निर्णय लेना कठिन था, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं था. 

यह भी पढ़ें Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन

सर्जरी के दौरान डॉक्टर ने बच्ची की सड़ी हुई आँत के हिस्से को काटकर निकाला और एनास्टमोसिस के माध्यम से स्वस्थ भागों को जोड़ा. यह प्रक्रिया काफी चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन डॉ. बासु और उनकी टीम ने इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया. ऑपरेशन के वक़्त अस्पताल के सीईओ डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम

ऑपरेशन के 48 घंटे बाद बच्ची की शारीरिक स्थिति में सुधार दिखाई देने लगा. चिकित्सकों ने उसकी नियमित निगरानी की और आवश्यक देखभाल की. बच्ची को धीरे-धीरे सामान्य खानपान शुरू करने की अनुमति दी गई. सर्जरी के एक हफ्ते बाद, बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. यह खबर उसके परिवार के लिए राहत की थी, जिन्होंने अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना किया था.

यह भी पढ़ें मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी

बच्ची के परिवार ने SJAS सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के डॉक्टरों की पूरी टीम और विशेष रूप से अस्पताल के सीईओ डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की मेहनत और समर्पण के बिना उनकी बच्ची बच नहीं पाती. अस्पताल के कर्मचारियों ने भी बच्ची की देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिससे परिवार को बहुत सहारा मिला. 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ