झारखंड: बाबाधाम दर्शन के लिए ई-पास बनवाने की नई वेबसाइट जारी

देवघर: कोरोना महामारी के कारण देवघर स्थित बाबा भोलेनाथ का मंदिर 146 दिनों तक बंद रहा. जिसके कारण इस साल भी सावन में कांवर यात्रा पर रोक रही. कई राज्यों के लोग भोलेनाथ के दर्शन के लिए मंदिर खुलने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

ई-पास सिस्टम के जरिए श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकते हैं. लेकिन वेबसाइट में गड़बड़ी के कारण लोग पिछले 4 दिनों से ई पास के लिए अप्लाई नहीं कर पा रहे थे.
जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया वैकल्पिक लिंक
जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार की रात को स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा मंदिर की वेबसाइट में लिंक जारी कर ई-पास सिस्टम की वैकल्पिक व्यवस्था शुरू कर दी है. जिला प्रशासन की darshan. babadham.org लिंक के जरिए ई पास प्राप्त कर श्रद्धालु अब बाबा मंदिर में प्रवेश कर पूजा-अर्चना कर पाएंगे.
तकनीकी गड़बड़ी के कारण बंद हो गई थी झारखंड दर्शन वेबसाइट
आपको बता दें कि थंडरिंग की वजह से झारखंड दर्शन वेबसाइट बंद हो गई थी. साइट के बंद होने के कारण श्रद्धालु ई-पास नहीं बनवा पा रहे थे. चार दिनों बाद भी रांची स्थित डाटा सेंटर का फॉल्ट रिस्टोर नहीं हो पाया. तब जाकर देवघर जिला प्रशासन ने वैकल्पिक ई-पास लिंक जारी की.