श्रावण मास में देवघर के बाबा बैद्यनाथ का होगा वर्चुअल दर्शन, झारखंड हाइकोर्ट का फैसला
On

रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने देवघर के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर को लेकर श्रावण मास में आयोजित किए जाने वाले श्रावणी मेले को लेकर आज अपना फैसला ले दिया. गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे की याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश डाॅ रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने कहा कि सरकार बाबा बैद्यनाथ को वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था करे.

मालूम हो कि दो दिन पहले ही देवघर की पंडा धर्मरक्षिणी सभा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि महामारी को देखते हुए इस साल श्रावण मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा और इसके लिए बाबा बैद्यनाथ मुझे माफ करें.
30 जून को इस मामले में अदालत में सुनवाई हुई थी और अदालत ने इस मामले में अपना फैसला तीन जुलाई तक के लिए सुरक्षित रख लिया था.
Edited By: Samridh Jharkhand