उग्रवादी के घर से जिंदा कारतूस, वायरस हैंड सेट और बंदूक बरामद, ऋषभ झा ने दी जानकारी

चतरा: चतरा जिला में गुप्त सूचना के आधार पर कुंदा थाना क्षेत्र के ईचाक गांव में पुलिस और सीआरपीएफ (Police and CRPF) के जवान संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. इस दौरान टीपीसी उग्रवादी (TPC extremists) के घर से जिंदा कारतूस, वायरस हैंड सेट और एक बंदूक बरामद किया गया.

सूचना मिलते ही छापेमारी का निर्देश दिया गया. जिसके बाद कुंदा थाना प्रभारी रामवृक्ष राम, भोलानाथ प्रमाणिक, एएसआई गौकरण कुमार, थाना रिजर्व गार्ड, सीआरपीएफ 190 बटालियन ई कंपनी (CRPF 190 Battalion E Company) के कंपनी कमांडर अनिल कुमार एवं जवानों के साथ छापेमारी की गई. इस दौरान कुंदा थाना क्षेत्र के विदेशी गंझू के घर से 10 किलो 300 ग्राम गीला अफीम बरामद किया गया.
इसको लेकर कुंदा थाना में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं टीपीसी उग्रवादी संगठन के कामेश्वर गंझू के घर से 89 राउंड जिंदा कारतूस, एक वायरलेस हैंड सेट और एक बंदूक बरामद किया गया.