चाईबासा : इनामी पीएलएफआई एरिया कमांडर सहित तीन उग्रवादी गिरफ्तार, पांच रायफल सहित भारी मात्रा में हथियार जब्त
On

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सहित तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहू, राजू भुईया और महावीर सिंह शामिल हैं। इनके पास से पांच राइफल, सात मैगजीन, एक देशी पिस्टल, 17 गोलियां, एक डबल बैरल बंदूक, आठ गोलियां, 7.65 बोर का 30 गोलीए तीन वायरलेस, वॉकी टॉकी चार्जर, आठ मोबाइल, पीएलएफआई का पर्चा, पीएलएफआई लेवी की रसीद, 50 हजार नगद और सिम कार्ड बरामद किया गया है।

Edited By: Samridh Jharkhand