रांची के अखबारों की सुर्खियां : चाईबासा नरसंहार से अखबार लाल, कैबिनेट विस्तार की एक और तारीख, अन्य खबरें

रांची के अखबारों की सुर्खियां : चाईबासा नरसंहार से अखबार लाल, कैबिनेट विस्तार की एक और तारीख, अन्य खबरें

रांची : रांची से छपने वाले प्रमुख अखबारों में आज पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड में हुए नरसंहार की खबरें प्रमुखता से हैं. इसके अलावा सीएए पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार व अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले पहले महिला रोबोट की खबर प्रमुखता से अखबारों ने दी है. हेमंत कैबिनेट विस्तार की संभावना पर भी खबर है.

प्रभात खबर की लीड खबर का शीर्षक है : सात युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पीट-पीट कर अधमरा किया, घसीट कर जंगल ले गये और सिर धड़ से अलग कर दिया. यह घटना गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलीकेरा गांव की है. मारे गए सातों युवकों की उम्र 22 साल से 30 साल के बीच है और वे लोग पत्थलगड़ी के विरोधी थे. अखबार ने लिखा है कि हत्या के पहले हुई ग्रामसभा में लोगों ने कहा था कि सड़े हुए आलू को फेंक देना चाहिए. इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने कहा कि हां, हमलोगों ने ही हत्या की है. अखबार ने लिखा है कि पूरा गांव पत्थलगड़ी समर्थक है और वे ग्रामसभा को सर्वोच्च मानते हैं. 19 जनवरी की शाम को हुई इस घटना के संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और दोषियों को बख्शेंगे नहीं. उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक भी की.

प्रभात खबर ने संभावना जतायी है कि 24 तारीख को हेमंत कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. अखबार ने मंत्रियों की संभावित सूची भी छापी है, जिसमें झामुमो कोटे से मिथिलेश ठाकुर या बैद्यनाथ राम, मथुरा महतो या जगन्नाथ महतो, स्टीफन मरांडी, हाजी हुसैन अंसारी, चंपई सोरेन और जोबा मांझी या दीपक बिरुआ का नाम शामिल किया है. वहीं, कांग्रेस कोटे से बन्ना गुप्ता व दीपिका पांडेय सिंह या बादल पत्रलेख में से किसी एक का नाम होने की संभावना जतायी है. शिबू सोरेन का बयान है कि कैबिनेट विस्तार के बाद 1932 के खतियान पर सरकार विचार करेगी. अखबार ने रांची के मांडर से एक खबर छापी है कि क्लिनिक के नाम पर अवैध नोट की छपायी हो रही थी और इस मामले में संचालक गिरफ्तार किया गया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा नागरिकता संशोधन कानून पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार किए जाने की खबर भी अखबार ने दी है. केंद्र द्वारा निर्भया मामले में सुप्रीम कोर्ट से सात दिन में दोषियों को लटकाने का आग्रह किए जाने की खबर भी है. अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले व्योममित्र रोबोट की खबर भी पहले पन्ने पर है. ई-टिकट रैकेट में सरिया बिरनी से तीन और लोगों के गिरफ्तार किए जाने की खबर भी अखबार ने दी है.

हिंदुस्तान ने पश्चिमी सिंहभूम नरसंहार की खबर को हेडिंग दिया है: पत्थलगड़ी समर्थकों ने खेली खून की होली. अखबार ने लिखा है कि इस संबंध में एसआइटी जांच का आदेश दिया गया है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पांच दिनों में रिपोर्ट मांगी है. अखबार ने सीएए पर सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने से इनकार वाली खबर को दूसरी बड़ी खबर बनाया है. इसके अलावा हेमंत कैबिनेट का विस्तार कल होने की संभावना इस अखबार ने भी जतायी है. मुंबई में 24 घंटे रेस्त्रां खुले रहने की खबर भी अखबार ने दी है. अंतरिक्ष में महिला रोबोट भेजे जाने व झारखंड सरकार की नियोजन नीति को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अदालत द्वारा फैसला सुरक्षित रखे जाने की खबर भी अखबार ने दी है. इसके अलावा होमगार्ड के 1029 जवानों की नियुक्ति रद्द होगी, यह खबर भी अखबार ने दी है.

यह भी पढ़ें Dumka news: संताल आदिवासी बाहा पर्व सृष्टि और प्रकृति के सम्मान में मनाते है

दैनिक भास्कर ने चाईबासा नरसंहार को शीर्षक दिया है: नरसंहार…सात लोगों की गर्दन धड़ से अलग. इसी से जुड़ी दूसरी खबर अखबार ने दी है कि घटना के मुख्य आरोपी ने डीसी-एसपी से कहा कि मुझे पांच बंदूक दो फिर देखो खेल. इतना ही नहीं उसने अधिकारियों को अपना संविधान भी सुनाया. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पार्टी की ओर से कहा है कि छह सदस्यीय दल इस मामले की पड़ताल करेगा, वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने एसआइटी जांच का आदेश दिया है. मांडर में नकली नोट छापने का काम, सीएए पर सुप्रीम कोर्ट का यह कहकर कि केंद्र का पक्ष जाने बिना रोक नहीं लगाएंगे जैसी खबरें भी इस अखबार ने दी है. लेकिन, इसकी एक स्टोरी ध्यान खींचती है, जिसे भास्कर खास के तहत छापा है. झारखंड देश का इकलौता ऐसा राज्य होगा, जहां एक राजधानी व चार उपराजधानी होगी. झामुमो के घोषणा पत्र को जमीन पर उतारने के लिए मेदिनीनगर, गिरिडीह व चाईबासा को उपराजधानी बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास विचाराधीन है. अखबार ने खबर दी है कि सीटैट पांच जुलाई को होगा और 24 जनवरी से आवेदन आरंभ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें Koderma news: द आई स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

दैनिक जागरण ने चाईबासा नरसंहार को शीर्षक दिया है: पंचायत में पहले जमकर पिटाई की, फिर जंगल में सातों के सिर धड़ से अलग किए. अखबार ने लिखा है कि इस मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, हालांकि सरकार ने एसआइटी गठित की है. वहीं, भाजपा ने अपनी ओर से छह सदस्यीय टीम द्वारा जांच कराने की बात कही है. अखबार ने झामुमो के घोषणापत्र के वादे के अनुरूप चाईबासा, पलामू व गिरिडीह को उपराजधानी बनाने की प्रक्रिया सरकार ने आगे बढा दी है. इस अखबार ने भी कल हेमंत सोरेन कैबिनेट विस्तार की संभावना जतायी है. अखबार ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग का कार्यकाल छह महीने के लिए बढाने के निर्णय की खबर दी है.

यह भी पढ़ें Dhanbad news: SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया होली समारोह

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स
Ranchi news: सीएमपीडीआई एवं भारत सेवाश्रम संघ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Ranchi news: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की वरीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक, दिए अहम निर्देश
Ranchi news: मनीषा सिंह बनी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला की कार्यकारी अध्यक्ष
Ranchi news: जेसीआई के प्रोजेक्ट "प्रयास" के तहत मुफ्त मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन
स्वास्थ्य विभाग की निविदा में उपायुक्त कर रही हैं मनमानी: प्रमोद कुमार
18 लाख महिलाओं के साथ विश्वासघात, भाजपा नहीं करेगी बर्दाश्त: राफिया नाज़
Ranchi news: एक दिवसीय स्व. आर. पी. द्विवेदी मेमोरियल राज्यस्तरीय वुडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत
Koderma news: नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने किया होलिका दहन पूजन, नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
Koderma news: जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
Koderma news: लंदन से आई विदेशी मेहमान ने पहली बार खेली होली, बोलीं ऐसा त्योहार पहले कभी नहीं देखा