झामुमो की सरकार ने बकाया बिजली बिल माफ कराया: दीपक बिरुवा
मंत्री दीपक बिरुवा ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
.jpg)
पिछले एक महीने से रामपोसी में ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ था. जिसके कारण गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश थे. गांव में पुन: बिजली आने से लोगों में काफी हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया.
चाईबासा: टोंटो प्रखंड अंतर्गत नीमडीह पंचायत के रामपोसी में शुक्रवार को ट्रांसफार्मर का उद्घाटन मंत्री दीपक बिरुवा ने किया. मंत्री दीपक बिरुवा ने विधिवत्त पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. अब फिर से गांव बिजली की रोशनी से जगमग हो उठी. पिछले एक महीने से रामपोसी में ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ था. जिसके कारण गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश थे. गांव में पुन: बिजली आने से लोगों में काफी हर्ष का माहौल बना रहा. गांव में लगे ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी गांव के लोगों ने मंत्री दीपक बिरुवा को दी थी. इसके बाद मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया था.

बिजली बिल के संबंध में उन्होंने कहा कि बीपीएल के तहत जोड़े गए बिजली उपभोक्ताओं को भाजपा की सरकार ने 110 रुपए प्रति यूनिट की दर लागू कर कर्ज में डूबा दिया. इससे कई लोगों पर एफआईआर होने की नौबत आ गई थी. लेकिन हमारी सरकार ने इस पर समीक्षा करते हुए उन्हें 200 यूनिट फ्री बिजली देने का काम किया. साथ ही अब उनके बकाया बिजली बिल को भी माफ कर दिया. मौके पर जिप सदस्य राज नारायण तुबिद, पूर्व प्रखंड प्रमुख मंगल तुबिद, ग्रामीण मुंडा सुरा सुंडी, सोना सुंडी, सुरेश चंद्र बारी, पायकीराय सुंडी, डोबरो सुंडी, लोपो सुंडी, सामु बारी समेत काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.