Chaibasa News: मंत्री दीपक बिरुवा ने खराब जलमीनार का मरमत करा कर ग्रामीणों को सौंपा
मंत्री के पहल से जलमीनार के टंकी को बदला गया
By: संतोष वर्मा
On

मंत्री दीपक बिरुवा ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद इसका लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी और हर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. खराब जलमीनार का दंश झेल रहे ग्रामीणों ने जलमीनार से पानी निकलता देख खुशी से झूम उठे.
चाईबासा: झींकपानी प्रखंड अंतर्गत बिंगतोपांग गांव में वर्षों से खराब पड़े जलमीनार को चालू किया गया. जलमीनार खराब होने की जानकारी ग्रामीणों में मंत्री को दी थी. जिनके प्रयास से खराब जालमीनार का मरम्मत कराया गया तथा खराब टंकी को बदल कर नया उपलब्ध कराया गया.

Edited By: Subodh Kumar