Chaibasa News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य को लेकर मंत्री दीपक बिरुवा ने डीसी को दिए आदेश
पांच करोड़ से अधिक राशि मिलने के बाद भी नहीं शुरू हुआ काम
By: संतोष वर्मा
On

जिला परिषद के द्वारा 15वीं वित्त आयोग की राशि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा.
चाईबासा: टोंटो प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण कार्य को प्रारम्भ करने का आदेश स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री दीपक बिरुवा ने उपायुक्त को दिया है. विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग से विगत 6 माह से योजना स्वीकृति के साथ पांच करोड़ से अधिक राशि जिला परिषद को प्राप्त हो चुका है. विभाग के जिला परिषद को कार्यकारी एजेंसी भी नियुक्त किए हैं, लेकिन जिला परिषद इसे ठंडे बस्ते में डाल रखा था.

Edited By: Subodh Kumar