Chaibasa News: मंईयां सम्मान यात्रा झींकपानी में कल, तैयारी को लेकर झामुमो नेताओं की बैठक
मंत्री दीपक बिरुवा ने झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक में दिए कई दिशा निर्देश

विधायक कल्पना सोरेन समेत मंत्री बेबी देवी, मंत्री दीपिका पाण्डेय, महुआ मांझी व सांसद जोबा मांझी कल जनसभा को संबोधित करेंगी.
चाईबासा: चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टोंटो में शुक्रवार को झामुमो की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. इसमें मंत्री दीपक बिरुवा ने भी शामिल होकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. बैठक में आगामी 28 सितंबर को झींकपानी के चांदीपी फुटबॉल मैदान में आयोजित सभा को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. मंत्री ने बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना लाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. लेकिन विपक्ष में बैठी भाजपा गलत प्रचार प्रसार कर कोर्ट के शरण में जाकर इसे बंद करने का षड्यंत्र रचने का प्रयास कर रही है. भाजपा महिलाओं को मिलने वाले सम्मान राशि से घबरा गई है. इसलिए हमें भाजपा को दिखा देना है कि राज्य में महिलाओं को सम्मान देने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता साथ में खड़ा है. भाजपा का किसी षड्यंत्र का शिकार महिलाओं को होने नहीं दिया जाएगा.
