बोकारो: उचित भाड़ा न मिलने से हाईवा एसोसिएशन ने छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य को किया स्थगित
उचित भाड़ा कंपनी की ओर से नहीं दिया जा रहा
By: Manoj Garg
On

यहां डीवीसी के ऐश पौंड से लगभग 7 लाख 50 हजार टन छाई ले जाने का कार्य जमशेदपुर चेन्नई व कोलकाता की कंपनी ने लिया है।
बोकारो: बेरमो के डीवीसी बोकारो थर्मल की ऐश पौंड से छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य को हाईवा डंफर एसोसिएशन ने ठप कर दिया है। जिस कारण ऐश पौंड से होने वाली डीवीसी की छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य पूरी तरह से बंद हो गई। यहां डीवीसी के ऐश पौंड से लगभग 7 लाख 50 हजार टन छाई ले जाने का कार्य जमशेदपुर चेन्नई व कोलकाता की कंपनी ने लिया है।

Edited By: Samridh Jharkhand