पीएम मोदी के दौरे के पहले कोल्हान में चंपाई इफेक्ट! रामदास सोरेन को मंत्री बनाना झामुमो पर पड़ा भारी!

झामुमो विधायकों का बदलता तेवर

पीएम मोदी के दौरे के पहले कोल्हान में चंपाई इफेक्ट! रामदास सोरेन को मंत्री बनाना झामुमो पर पड़ा भारी!
पीएम मोदी ( फाइल फोटो)

रामदास सोरेन को मंत्री बनाये जाना दशरथ गागराई को नागवार गुजरा है. दो-दो बार के विधायक और पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा को शिकस्त देने के वाले दशरथ गागराई अपने आप को रामदास सोरेन की तुलना में कहीं बड़ा चेहरा मानते हैं. साथ ही एक संताल के बदले दूसरे संताल पर दांव लगाना भी नाराजगी की बड़ी वजह हो सकती है.

रांची: 15 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी का जमशेदपुर रैली में प्रस्तावित रैली के पहले कोल्हान में चंपाई इफेक्ट की झलक मिलने लगी है. सरायकेला में आयोजित झामुमो कार्यकर्ता सम्मेलन, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़ कर देखा जा रहा था. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का पार्टी छोड़ने के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं में जोश भरने की तैयारी कवायद मानी जा रही थी. उस बैठक से खरसांवा विधायक दशरथ गागराई और पोटका विधायक संजीव सरकार का गायब रहना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है. दोनों विधायकों की निष्ठा डोलती दिख रही है, वैसे भी दोनों ही चंपाई सोरेन के बेहद करीबी माने जाते हैं. 

पीएम मोदी की रैली से पहले झामुमो विधायकों का बदलता तेवर

पीएम मोदी के दौरे के पहले कोल्हान में चंपाई इफेक्ट! रामदास सोरेन को मंत्री बनाना झामुमो पर पड़ा भारी!
दशरथ गागराई ( फाइल फोटो)

 

दरअसल इस गैर मौजूदगी को पीएम मोदी की रैली से भी जोड़ कर भी देखा जा रहा है, दावा किया जा रहा पीएम मोदी की जमशेदपुर रैली के पहले-पहले झाममो के अंदर एक और टूट देखने को मिलेगी और कई झामुमो विधायक और कार्यकर्ता उस दिन पीएम मोदी के साथ मंच पर नजर आ सकते हैं और यदि ऐसा होता है तो यह झामुमो के लिए और बड़ा झटका होगा, अब तक तो झामुमो इस बात का दावा कर रही थी कि चंपाई सोरेन के साथ विधायक को दूर पंचायत स्तर का कार्यकर्ता भी नहीं गया, लेकिन यदि दशरथ गागराई और संजीव सरदार साथ छोड़ते हैं तो फिर कोल्हान की पूरी सियासत हिलती नजर आयेगी.

रामदास सोरेन को मंत्री बनाना झामुमो को पड़ सकता है भारी

वहीं कुछ जानकार, चंपाई सोरेन के बगावत के बाद रामदास सोरेन को मंत्री बनाना भी झामुमो की भूल बता रहे हैं. उनका दावा है कि यदि मंत्रिमंडल विस्तार को टाल दिया जाता तो विधायकों के अंदर यह नाराजगी देखने को नहीं मिलती. रामदास सोरेन को मंत्री बनाये जाना दशरथ गागराई को नागवार गुजरा है. दो-दो बार के विधायक और पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा को शिकस्त देने के वाले दशरथ गागराई अपने आप को रामदास सोरेन की तुलना में कहीं बड़ा चेहरा मानते हैं. साथ ही एक संताल को हटा कर दूसरे संताल पर दांव लगाना भी नाराजगी की बड़ी वजह हो सकती है. संजीव सरदार को तो पहले से ही चंपाई सोरेन का बेहद खास माना जाता था. चंपाई सोरेन के सीएम रहते संजीव सरदार को इसका लाभ भी मिला, कई योजनाएं मिली, इस हालत में रामदास सोरेन पर दांव खेलना झामुमो पर भारी पड़ता दिख रहा है. हालांकि विधायकों की गैर मौजूदगी की वजह क्या थी. अभी तक इसको लेकर झामुमो की ओर से कोई सफाई नहीं आयी है, लेकिन अंदरखाने कुछ ना कुछ तो पकता दिख रहा है. और यदि इन कयासों में कोई दम है तो पीएम मोदी का जमशेदपुर यात्रा के दिन या उसके पहले भी कोल्हान की सियासत में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें GIRIDIH NEWS: भाकपा माले ने निकाला मार्च, पुलिस प्रशासन पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

Edited By: Devendra Kumar

Latest News

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक, इन 31 प्रस्ताओं पर लगी मुहर  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक, इन 31 प्रस्ताओं पर लगी मुहर 
Ranchi news: एसबीयू के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक विजिट 
Ranchi news: स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नवनियुक्त चिकित्सकों के बीच किया नियुक्ति पत्र वितरण
Dhanbad news: SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया होली समारोह
Ranchi news: आगामी पर्व-त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए सीएम ने की पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक
Ranchi news: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
GIRIDIH NEWS: भाजपा ने किया अटल विरासत सम्मेलन सह होली मिलन का आयोजन
CRIME NEWS: हत्या मामले का उद्भेदन, गिरिडीह पुलिस ने किया तीन गिरफ्तार
GIRIDIH NEWS: भाकपा माले ने निकाला मार्च, पुलिस प्रशासन पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
GIRIDIH NEWS: जमुआ थाना में शांति समिति की बैठक, त्योहार पर भाईचारा और सौहार्द बनाएं
GIRIDIH NEWS: शिक्षकों को भी नाममात्र का वेतन मिल रहा है, जिससे उनका जीवन यापन मुश्किल हो रहा है: मंजू कुमारी
KODERMA NEWS: श्री श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन, सैकड़ों भक्त हुए शामिल