पीएम मोदी के दौरे के पहले कोल्हान में चंपाई इफेक्ट! रामदास सोरेन को मंत्री बनाना झामुमो पर पड़ा भारी!

झामुमो विधायकों का बदलता तेवर

पीएम मोदी के दौरे के पहले कोल्हान में चंपाई इफेक्ट! रामदास सोरेन को मंत्री बनाना झामुमो पर पड़ा भारी!
पीएम मोदी ( फाइल फोटो)

रामदास सोरेन को मंत्री बनाये जाना दशरथ गागराई को नागवार गुजरा है. दो-दो बार के विधायक और पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा को शिकस्त देने के वाले दशरथ गागराई अपने आप को रामदास सोरेन की तुलना में कहीं बड़ा चेहरा मानते हैं. साथ ही एक संताल के बदले दूसरे संताल पर दांव लगाना भी नाराजगी की बड़ी वजह हो सकती है.

रांची: 15 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी का जमशेदपुर रैली में प्रस्तावित रैली के पहले कोल्हान में चंपाई इफेक्ट की झलक मिलने लगी है. सरायकेला में आयोजित झामुमो कार्यकर्ता सम्मेलन, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़ कर देखा जा रहा था. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का पार्टी छोड़ने के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं में जोश भरने की तैयारी कवायद मानी जा रही थी. उस बैठक से खरसांवा विधायक दशरथ गागराई और पोटका विधायक संजीव सरकार का गायब रहना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है. दोनों विधायकों की निष्ठा डोलती दिख रही है, वैसे भी दोनों ही चंपाई सोरेन के बेहद करीबी माने जाते हैं. 

पीएम मोदी की रैली से पहले झामुमो विधायकों का बदलता तेवर

पीएम मोदी के दौरे के पहले कोल्हान में चंपाई इफेक्ट! रामदास सोरेन को मंत्री बनाना झामुमो पर पड़ा भारी!
दशरथ गागराई ( फाइल फोटो)

 

दरअसल इस गैर मौजूदगी को पीएम मोदी की रैली से भी जोड़ कर भी देखा जा रहा है, दावा किया जा रहा पीएम मोदी की जमशेदपुर रैली के पहले-पहले झाममो के अंदर एक और टूट देखने को मिलेगी और कई झामुमो विधायक और कार्यकर्ता उस दिन पीएम मोदी के साथ मंच पर नजर आ सकते हैं और यदि ऐसा होता है तो यह झामुमो के लिए और बड़ा झटका होगा, अब तक तो झामुमो इस बात का दावा कर रही थी कि चंपाई सोरेन के साथ विधायक को दूर पंचायत स्तर का कार्यकर्ता भी नहीं गया, लेकिन यदि दशरथ गागराई और संजीव सरदार साथ छोड़ते हैं तो फिर कोल्हान की पूरी सियासत हिलती नजर आयेगी.

रामदास सोरेन को मंत्री बनाना झामुमो को पड़ सकता है भारी

वहीं कुछ जानकार, चंपाई सोरेन के बगावत के बाद रामदास सोरेन को मंत्री बनाना भी झामुमो की भूल बता रहे हैं. उनका दावा है कि यदि मंत्रिमंडल विस्तार को टाल दिया जाता तो विधायकों के अंदर यह नाराजगी देखने को नहीं मिलती. रामदास सोरेन को मंत्री बनाये जाना दशरथ गागराई को नागवार गुजरा है. दो-दो बार के विधायक और पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा को शिकस्त देने के वाले दशरथ गागराई अपने आप को रामदास सोरेन की तुलना में कहीं बड़ा चेहरा मानते हैं. साथ ही एक संताल को हटा कर दूसरे संताल पर दांव लगाना भी नाराजगी की बड़ी वजह हो सकती है. संजीव सरदार को तो पहले से ही चंपाई सोरेन का बेहद खास माना जाता था. चंपाई सोरेन के सीएम रहते संजीव सरदार को इसका लाभ भी मिला, कई योजनाएं मिली, इस हालत में रामदास सोरेन पर दांव खेलना झामुमो पर भारी पड़ता दिख रहा है. हालांकि विधायकों की गैर मौजूदगी की वजह क्या थी. अभी तक इसको लेकर झामुमो की ओर से कोई सफाई नहीं आयी है, लेकिन अंदरखाने कुछ ना कुछ तो पकता दिख रहा है. और यदि इन कयासों में कोई दम है तो पीएम मोदी का जमशेदपुर यात्रा के दिन या उसके पहले भी कोल्हान की सियासत में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.

Edited By: Devendra Kumar

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ