कोरोनावायरस: दो पॉजिटिव केस सामने आये, पहला दिल्ली तो दूसरा तेलंगाना में

नई दिल्ली: कोरोनावायरस चीन सहित पूरी दुनिया के कई हिस्सों में कहर बरपा रहा है। इसी बीच भारत में भी कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस सामने आये हैं। पहला केस दिल्ली में तो दूसरा केस तेलंगाना में मिला है। दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने भी दोनों की हालत स्थिर बतायी।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति इटली से लौटा है, जबकि तेलंगाना में कोरोना पॉजिटिव दुबई से लौटा है। चीन के बाहर ईरान और इटली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। इन देशों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
वहीं, चीन में कोरोना वायरस से मौत का खेल जारी है। चीन में अबतक 2800 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। जबकि करीब 80,000 लोग वायरस से संक्रमित हैं। इसके अलावा ईरान में 978 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 54 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो चुकी है। वहीं, इटली में कोरोना वायरस से 29 लोगों की मौत हो चुकी है।