रामलीला मैदान में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली, सोनिया, मनमोहन, राहुल, प्रियंका मौजूद


रैली को इस वक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी संबोधित कर रही हैं. प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन के दौरान मोदी सरकार एवं भाजपा पर जोरदार राजनीतिक हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने कहा कि हर बस स्टाॅप, हर अखबार पर दिखता है कि मोदी है तो मुमकिन है. असलियत यह है कि बीजेपी है तो 100 रुपये किलो की प्याज है, बीजेपी है तो 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मुमकिन है. बीजेपी है तो तो चार करोड़ नौकरियां नष्ट होना मुमकिन है.
LIVE: Citizens unite against BJP’s governance at #BharatBachaoRally in Ramlila Maidan, Delhi https://t.co/lZ4FLdkdy4
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019
प्रियंका गांधी ने कहा, भारत कैसा देश है. यह एक ऐसे आंदोलन से पैदा हुआ देश है, विश्व के सबसे बड़े साम्राज्य को हराने के लिए अहिंसा और प्रेम की शक्ति का इसने इस्तेमाल किया. यह प्रेम अहिंसा और भाईचारे का देश है. भारत बचाने का नारा रामलीला मैदान से निकल कर पूरे देश में जाना चाहिए यह हम सबकी जिम्मेवारी है. उन्होंने भाजपा एवं आरएसएस के नेताओं के खिलाफ लोगों से संगठित होने की अपील की.