कोडरमा के चाराडीह में तालाब से युवक का शव बरामद, दो दिन पहले पत्नी से हुआ था विवाद
परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया ज्यादती का आरोप
कोडरमा: जिले के चाराडीह स्थित झुमरी तालाब से रविवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो बरवाडीह निवासी पप्पू कुमार (उम्र 32 वर्ष, पिता स्वर्गीय द्वारिका महतो) के रूप में हुई है. मामले की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के भाई ने बताया कि 2 दिन पहले मृतक का पत्नी के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद पत्नी के मायके वाले उसे अपने साथ ले गए थे. इसके बाद पप्पू पत्नी को लाने अपने ससुराल डोमचांच गया था.
उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उनके भाई के साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल घड़ी समेत अन्य सामान छीन लिया. इसके बाद रविवार को उसका शव तालाब से बरामद हुआ है. पप्पू की मौत कैसे हुई यह जांच का विषय है. मृतक पेंटर का काम करता था. इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा तालाब से शव को बाहर निकल गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.