चाईबासा: सांसद जोबा मांझी ने डीसी और डीडीसी के साथ झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
छात्राओं ने बेंच-डेस्क और बेड की समस्या गिनाई
चाईबासा: सांसद जोबा माझी के आग्रह पर बुधवार को सोनुवा प्रखंड के बेगुना गांव में संचालित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुदड़ी का डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी संदीप मीणा, एसडीओ रीना हांसदा, डीईओ टोनी प्रेमराज टोप्पो, बीईईओ लखींद्र सोरेन ने निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद समेत अधिकारियों ने छात्राओं से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी। इस मौके पर छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में सोने के लिए बेड के साथ पढ़ाई के लिए बेंच-डेस्क की कमी है। इसके अलावा अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया।
समस्याओं को सुनने के बाद डीसी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही यहां बेड की व्यवस्था करा दी जाएगी। इसके अलावा बेंच-डेस्क भी डीएमएफटी से उपलब्ध कराया जाएगा। डीसी ने कहा कि विद्यालय परिसर में एक कम्यूनिटी हॉल का निर्माण कराएंगे, ताकि कार्यक्रम आयोजन के लिए परेशानी नहीं हो। वहीं लाइब्रेरी को दुरूस्त कर स्वच्छ पानी के लिए वाटर प्यूरीफायर समेत अन्य सुविधाएं भी बहाल की जाएगी।