#Thunderstorm बिहार में बिजली गिरने से 83 व यूपी में 24 की मौत, संख्या बढने की आशंका
On

पटना/लखनऊ : बिजली गिरने से गुरुवार को सिर्फ दो राज्यों बिहार व उत्तप्रदेश में कम से कम 107 लोगों की मौ हो गयी है. अकेले बिहार में 83 लोगों की मौत हुई है, जबकि यूपी में 24 लोग मरे हैं. बिहार में सबसे अधिक 13 लोग गोपालगंज जिले में और यूपी में सबसे अधिक नौ लोग देवरिया जिले में मरे हैं. हालांकि अगले कुछ और दिनों तक आसमानी बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है और इस संबंध में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है.

उधर, उत्तरप्रदेश में देवरिया में नौ, प्रयागराज में छह, अंबेडकरनगर में तीन, बाराबंकी में दो, कुशीनगर, फतेहपुर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर व उन्नाव जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
Edited By: Samridh Jharkhand