बिहार की आज सुबह की तीन अहम खबरें, पंचायत चुनाव, भारी बारिश, राष्ट्रपति का दौरा

पटना : बिहार में बुधवार, 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है। आज राज्य के 36 जिलों के 56 प्रखंडों में पंचायत निकाय के लिए मतदान हो रहा है। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा, जिसके जरिए जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य आदि चुने जाएंगे।

बिहार के सीमांचल व मिथिलांचल क्षेत्र में आज भारी बारिश का खतरा
बिहार के सीमांचल व मिथिलांचल क्षेत्र में आज भारी बारिश की संभावना है। सीतामढी, पुर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, शिवहर व उसके आसपास के जिलों में बुधवार को भारी बारिश की संभावना है। मंगलवार को पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है, कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है। बारिश के कारण फसलें प्रभावित हुई हैं। अनुमान है कि अगले 48 घंटे तक राज्य में बारिश होती रहेगी। धान की पकती फसलों के बीच बारिश होने से उनकी गुणवत्ता प्रभावित होने का खतरा है। मालूम हो कि गुणवत्ता में गिरावट व नमी के आधार पर सरकार द्वारा दिया जाने वाला न्यूनतम समर्थन मूल्या प्रभावित होता है, ऐसे में किसानों को क्षति होने का खतरा है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोेविंद आज से तीन दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर पूरे राज्य में हाइ अलर्ट घोषित किया गया है। राष्ट्रपति आज दिन में विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे और बोधि वृक्ष का रोपण करेंगे। शाम में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा दिए गए भोज में शामिल होंगे। गुरुवार सुबह पटना साहिब स्थित हरिमंदिर जाएंगे और मत्था टेकेंगे। वे कल पटना स्टेशन स्थित महावीर मंदिर भी जाएंगे और फिर गांधी मैदान स्थित खादी मॉल भी जाएंगे।