बिहार के एक और मजदूर की कश्मीर में आतंकियों ने की हत्या, नीतीश ने की मनोज सिन्हा से बात

बिहार के एक और मजदूर की कश्मीर में आतंकियों ने की हत्या, नीतीश ने की मनोज सिन्हा से बात

श्रीनगर/पटना : बिहार के एक और मजदूर की फिर जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने हत्या कर दी है, जिसकी जिम्मेवारी यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ने ली है। यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ने सोशल मीडिया पर दिए अपने बयान में कहा कि यह हिंदुत्ववादी ताकतों को हमारा जवाब है। इस आतंकवादी संगठन ने जम्मू कश्मीर में बाहर से आकर बसे व रोजगार कर रहे लोगों को वापस चले जाने को भी कहा है।

यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट के प्रवक्ता उमर वानी ने कहा कि हम पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि बाहरी लोग हमारी धरती से चले जाएं, वरना उन्हें परिणाम भुगतना होगा। निर्दोष नागरिकों पर भारतीय फोर्स द्वारा की गयी कार्रवाई के जवाब में ये हमले किए गए हैं।

इससे पहले बिहार के एक स्ट्रीट वेंडर और उत्तरप्रदेश के एक कारपेंटर की जम्मू कश्मीर में आतंकियो ंने हत्या की दी। आतंकियों ने इस महीने 11 नागरिकों को निशाना बनाया और उनकी हत्या कर दी। उधर, जम्मू कश्मीर पुलिस ने बाहर से आकर रोजगार धंधा कर रहे लोगों की सुरक्षा के लिए उनका ब्यौरा एकत्र करना शुरू कर दिया है ताकि उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी जा सके। ऐसे इलाकों की सुरक्षा बढ दी गयी है जहां गैर कश्मीरी लोग अधिक संख्या में हैं। कश्मीरी पंडितों के आवासन क्षेत्र में भी सुरक्षा बढायी गयी है।

मारा गया मजदूर बिहार के अररिया जिला का रहने वाला था और उसका नाम योगेंद्र ऋषिदेव है। उसे अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने निशाना बनाया। योगेंद्र की मां ने कहा कि उनका बेटा तीन-चार महीने पहले ही कमाने गया था। उन्होंने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, सरकार को हमारी मदद करना चाहिए।

यह भी पढ़ें Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 


वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात कर अपनी चिंता प्रकट की है। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल से अपनी चिंता जतायी है। उन्होंने कहा कि इससे यह साफ है कि कुछ लोग जम्मू कश्मीर में काम करने गए लोगों को निशाना बना रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जम्मू कश्मीर में प्रवासियों की सुरक्षा के लिए उपाय किए जाएंगे।

वहीं, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल एवं वर्तमान में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, मेरे कार्यकाल में श्रीनगर के 50 से 100 किमी के दायरे में कोई आतंकी प्रवेश नहीं कर पाया था, लेकिन अब वे श्रीनगर में निर्दोष गरीब लोगों की हत्या कर रहे हैं। यह वास्तव में दुःखद है।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार