बिहार के एक और मजदूर की कश्मीर में आतंकियों ने की हत्या, नीतीश ने की मनोज सिन्हा से बात

श्रीनगर/पटना : बिहार के एक और मजदूर की फिर जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने हत्या कर दी है, जिसकी जिम्मेवारी यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ने ली है। यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ने सोशल मीडिया पर दिए अपने बयान में कहा कि यह हिंदुत्ववादी ताकतों को हमारा जवाब है। इस आतंकवादी संगठन ने जम्मू कश्मीर में बाहर से आकर बसे व रोजगार कर रहे लोगों को वापस चले जाने को भी कहा है।

इससे पहले बिहार के एक स्ट्रीट वेंडर और उत्तरप्रदेश के एक कारपेंटर की जम्मू कश्मीर में आतंकियो ंने हत्या की दी। आतंकियों ने इस महीने 11 नागरिकों को निशाना बनाया और उनकी हत्या कर दी। उधर, जम्मू कश्मीर पुलिस ने बाहर से आकर रोजगार धंधा कर रहे लोगों की सुरक्षा के लिए उनका ब्यौरा एकत्र करना शुरू कर दिया है ताकि उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी जा सके। ऐसे इलाकों की सुरक्षा बढ दी गयी है जहां गैर कश्मीरी लोग अधिक संख्या में हैं। कश्मीरी पंडितों के आवासन क्षेत्र में भी सुरक्षा बढायी गयी है।
मारा गया मजदूर बिहार के अररिया जिला का रहने वाला था और उसका नाम योगेंद्र ऋषिदेव है। उसे अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने निशाना बनाया। योगेंद्र की मां ने कहा कि उनका बेटा तीन-चार महीने पहले ही कमाने गया था। उन्होंने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, सरकार को हमारी मदद करना चाहिए।
Araria, Bihar | Family of migrant labourer Yogendra Rishidev, who was killed by terrorists in J&K’s Anantnag, mourns his death
यह भी पढ़ें बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडीMy son had gone to Kashmir 3-4 months ago. He is survived by three children. The government should help us: Mother of Yogendra Rishidev pic.twitter.com/8i7GPlnsCM
— ANI (@ANI) October 18, 2021
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात कर अपनी चिंता प्रकट की है। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल से अपनी चिंता जतायी है। उन्होंने कहा कि इससे यह साफ है कि कुछ लोग जम्मू कश्मीर में काम करने गए लोगों को निशाना बना रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जम्मू कश्मीर में प्रवासियों की सुरक्षा के लिए उपाय किए जाएंगे।
I have spoken to J&K LG & raised concern over recent killings. Clealy some people are targeting those who have gone to J&K to work. We’re hopeful that measures will be taken for security of migrants in J&K: Bihar CM Nitish Kumar on two labourers from Bihar shot dead in Kashmir pic.twitter.com/rlHkTFcN6l
— ANI (@ANI) October 18, 2021
वहीं, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल एवं वर्तमान में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, मेरे कार्यकाल में श्रीनगर के 50 से 100 किमी के दायरे में कोई आतंकी प्रवेश नहीं कर पाया था, लेकिन अब वे श्रीनगर में निर्दोष गरीब लोगों की हत्या कर रहे हैं। यह वास्तव में दुःखद है।
During my tenure as Governor of Jammu and Kashmir, no terrorists could enter within the 50-100 kms range of Srinagar. But now, terrorists are killing poor people in Srinagar. This is really saddening: Governor of Meghalaya Satya Pal Malik (17.10) pic.twitter.com/bDq6HO3rgh
— ANI (@ANI) October 18, 2021