पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी सीओ मनोज कुमार के अंचल कार्यालय में एसीबी की छापेमारी
पूर्व में रांची के बड़गई अंचल में सीओ के पद पर थे पदस्थापित
By: संतोष वर्मा
On
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी सीओ मनोज कुमार के अंचल कार्यालय और आवास में एसीबी की छापेमारी चल रही है। एसीबी की टीम ने पहले सीओ मनोज कुमार के टाटा स्टील गेस्ट हाऊस स्थित अस्थायी आवास में छापेमारी की। इसके बाद अंचल कार्यालय में छापेमारी चल रही है। नोवामुंडी के वर्तमान सीओ मनोज कुमार पूर्व में रांची के बड़गाई अंचल कार्यालय में सीओ के पद पर पदस्थापित रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि बड़गाई अंचल में कथित जमीन घोटाले से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी की कार्रवाई की गई है।
Edited By: Shailendra Sinha