Ranchi news: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्यवाई, अवैध अफीम की खेती करने वाले दो आरोपियों को दबोचा
करीब पांच एकड़ अफीम की खेती को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया
एसपी ने बताया कि इस संबंध में दशमफॉल थाना में कांड अंकित कर अफीम की खेती करने के आरोपित मेघनाथ मुण्डा को गिरफ्तार किया गया। मामले में फरार चार अन्य आरोपितों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
रांची: दशमफॉल थाना पुलिस ने अफीम की गैरकानूनी खेती करने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इसके पास से दो मोटर, सिंचाई पंप, दो एलईडी लाइट और 10 अफीम का पौधा बरामद किया गया है। वह दशमफॉल थाना के कडरूडीह गांव का रहने वाला है।

एसपी ने बताया कि इस संबंध में दशमफॉल थाना में कांड अंकित कर अफीम की खेती करने के आरोपित मेघनाथ मुण्डा को गिरफ्तार किया गया। मामले में फरार चार अन्य आरोपितों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में बुंडू एसडीपीओ ओमप्रकाश, दशमफॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौरव, गणेश कुमार यादव, अनिल कुमार मोहली, अनिल कुमार यादव, विरेन्द्र साहु, नन्दकिशोर महतो, जगरनाथ सिंह मुण्डा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
