लोकतंत्र का पर्व महान, 6 मई को मतदान करें: डीसी
On

लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक
रांची: उपायुक्त की अध्यक्षता में सोमवार को अधिकारियों की एक अहम बैठक हुई। इस बाबत लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर रणनीति बनायी गई। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर पोस्टल बैलेट अन्य जिले या राज्यों के प्राप्त हो रहे हैं। उपायुक्त ने उन्हें संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चुनाव में मतदान को लोकतंत्र का महान पर्व बताते हुये 6 मई को हर हाल में वोटिंग करने का आह्वान भी किया है।
ईवीएम-वीवीपैट मैनेजमेंट की समीक्षा: ईवीएम एवं वीवीपैट मैनेजमेंट के संबंध में वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने समीक्षा की । उपायुक्त ने फॉर्म 7 को तैयार करने में पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अवधेश कुमार पांडेय को सेक्टर मजिस्ट्रेट व माइक्रो ऑब्जर्वर की ट्रेनिंग ससमय कराने का निर्देश दिया।
वोटर्स गाइड सामग्री उपलब्ध कराएं, 46 थानों में लगेंगे पोस्टर-बैनर
उपायुक्त ने वेबकास्टिंग की व्यवस्था हेतु बैठक कराने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने सामग्री कोषांग के वरीय श्रीपति गिरी से सामग्री के क्रय व संधारण की व्यवस्था की जानकारी ली। कहा कि वोटर्स गाइड की सामग्री उपलब्ध कराई जाए। डीसी ने सभी 46 थानों में पोस्टर-बैनर लगाने के निर्देश दिए। मौके पर कार्मिक कोषांग के वरीय प्रभारी नीरजा कुमारी से मैनपॉवर मैनेजमेंट की समीक्षा की। उपायुक्त ने ईआरओ नेट पर लंबित आवेदनों को भी चेक करने का निर्देश दिया।
18 अप्रैल तक भेजे अतिरिक्त कर्मियों की मांग: डीसी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को 18 अप्रैल तक अतिरिक्त कर्मियों की मांग भेजने का भी निर्देश दिया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रखंडवार कंटीजेंसी प्लान बनाने के भी निर्देश दिया। डीसी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यकतानुसार बूथवार आवंटन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बूथ पर होगा सेल्फी का बैनर: बैठक में जानकारी दी गयी कि बूथ पर चार बैनर बनने हैं, जो राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त होंगे। एक सेल्फी का बैनर प्रत्येक बूथ पर लगाया जाएगा। मतदान करने के उपरांत मतदाता इंक लगी हुई सेल्फी ले सकेंगे। वेवसाइट पर शपथपत्र भी देखा जा सकेगा। डीसी ने रांची शहरी क्षेत्र में 100 होर्डिंग्स के माध्यम से मतदाता जागरूकता का फ्लेक्स लगवाने का भी निर्देश दिया।
Edited By: Samridh Jharkhand