सिफारिशों से बनी बात, क्या जनता देगी साथ…

सिफारिशों से बनी बात, क्या जनता देगी साथ…

ज्योति चौहान
‘मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है’…झारखंड लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों पर यदि गौर किया जाए तो इस लेख के एक- एक शब्द बाण बन जायेंगे, क्योंकि चतरा, रांची व कोडरमा में जिन प्रत्याशियों पर दाव लगाया गया है। दरअसल वो सिफारिशों की नींव पर है और सिफारिशें उनके लिए ही की जाती हैं, जो काबिल नहीं होते या उनमें कोई त्रुटि होती है।
कोडरमा लोकसभा सीट पर लालू जी की लाडली मानी जाने वाली अन्नपूर्णा देवी भाजपा की सदस्यता लेते ही प्रत्याशी बनकर आ गईं। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव की अगुवाई में अन्नपूर्णा ने भाजपा का दामन थामा व इसी सिफारिश का परिणाम था मैडम को कोडरमा सीट मिलना। इस सीट के लिए सांसद रविंद्र राय का टिकट काटा गया है। लिहाजा रविंद्र के कड़वे बोल तो सुनने को नहीं मिले, लेकिन उनकी पुरानी मित्रता जागृत होती महसूस हो रही है। बाबूलाल उनके पुराने साथी जो ठहरे। कोडरमा के भूमिहार नाराज हैं और दूसरी ओर बगोदर विधानसभा से माले की दमदारी विनोद सिंह के चेहरे से आँकी जाती है। माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव के लिए बगोदर विधायक विनोद सिंह वोट मांग रहे हैं। विनोद सिंह की छवि से मैडम के दो लाख वोट तो ऐसे ही राजकुमार जी के झोली में चली जाएगी। कोडरमा से राजद के कार्यकर्ता भी नाराज हैं तो उनकी वोट सीधे बाबूलाल की झोली में। कहते हैं दो औरतें एक स्थान पर हो तो जलन से ही नुकसान पहुंचाने  की ठान लेती हैं, तो लिजिए वो भी तैयार हैं, डाॅ नीरा यादव। यूं कहूं कि कमल खिलाने  के लिए लालटेन छोड़कर आयीं मैडम को कीचड़ में गिरना पडे़गा तो गलत नहीं होगा। तो भूपेंद्र यादव की सिफरिश पानी में बह जाएगी।
चतरा के लिए सुनील कुमार सिंह दोबारा प्रत्याशी बनकर आए हैं। वोट मांगने कम जाते हैं, माफी ज्यादा मांगते हैं। मांगे भी क्यों नहीं ? करनी ही वैसी है इनकी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह के चहेते सुनील जी को उनकी सिफारिश ने टिकट तो दिलवा दिया। लेकिन जीत का  ताज तो जनता देती है, उन्हें कैसे मनाएंगे ? सुनील सिंह के टिकट पर जो संशय बना हुआ था, उसे दूर करने का पूरा श्रेय राजनाथ सिंह को जाता है। उनकी पैरवी काम आ गई, लेकिन पिछले पांच सालों में चतरा की जनता को जो झेलना पड़ा है, उसके लिए हार का स्वाद चखना भी जरूरी जान पड़ता है।
राज्य के मुखिया रघुवर दास ने अपनी जिद्द और सिफारिश से संजय सेठ को टिकट तो दिलवा दिया। कुछ महीने पहले संजय सेठ का नाम रांची विधानसभा के लिए सुना जा रहा था, लेकिन चुनाव प्रभारी के समक्ष लोकसभा के लिए संजय संठ का नाम प्रस्तावित हुआ यह भी आचंभित करने वाली खबर रही थी। हां, संजय सेठ ने बार- बार कहा हैै कि जनता मुझे वोट नहीं दे, वोट मोदीजी को मिलना चाहिए। उन्हें पता है कि बाहर के कस्बे, स्लम एरिया में भी उन्हें लोग नहीं पहचानते। इसका खामियाजा भाजपा को ही झेलना होगा। अपनी वाहवाही लूटने मात्र के लिए रघुवर दास ने नए मदारी को बंदर पकड़ाकर बहुत बड़ी गलती कर दी है जिसका सीधा असर आने वाले चुनाव पर भी भरपूर पडे़गा। राजनाथ सिंह, भूपेंद्र यादव व रघुवर दास की जिद्द व सिफारिशें तो कामयाब हो गई, लेकिन जीत तो जनता के उंगली पर है!
Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा