सूबे के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की कोरोना से निधन, मेदांता में चल रहा था इलाज

रांची: झारखंड के अल्पसंख्यक (Minorities of Jharkhand) कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी (Haji Hussain Ansari) का निधन हो गया है. उन्हें कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाज के लिए रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया था.
झारखण्ड सरकार के मंत्री श्री हाजी हुसैन अंसारी जी के निधन की दुःखद सूचना मिली है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें। ईश्वर उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी से उबरने का साहस प्रदान करें। ॐ शान्ति!! pic.twitter.com/Nke9hmkmNC— Sanjay Seth (@SethSanjayMP) October 3, 2020
आपको बता दें कि हाजी हुसैन अंसारी जेएमएम के कद्दावर नेता थे और मधुपुर विधानसभा (Madhupur Assembly) क्षेत्र से विधायक थे. हाजी हुसैन शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन के काफी करीबी माने जाते थे. इस खबर से झारखंड में शोक की लहर फैल गई है.
उसके बाद तमाम राजनीति दल ट्वीट कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि (Soulful tribute) दें रहें हैं. रांची के सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) ने ट्वीट कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिए और कहा कि हाजी हुसैन अंसारी मृत्यु के समाचार सुनने के बाद बहुत दु:ख हुआ.भगवान उनके आत्मा को शांति दें. वहीं कांग्रेस की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी गहरा शोक जताया हैं