तेजस्वी- राबड़ी के नेतृत्व में राजद एकजुट: रामचंद्र पूर्वे
On

लालू से रिम्स में मिले
रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के अलावे बिहार के आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रिम्स में मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दोनों ने लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद के हालात पर गंभीर मंथन किया। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि लालू से सलाह लेकर राजद के संगठन में कुछ बड़े बदलाव किये जा सकते हैं।
लालू से मुलाकात के बाद रामचंद्र पूर्वे ने मीडिया से कहा कि पिछले चुनाव में व्यापक स्तर पर धनबल का प्रयोग के कारण भाजपा जीती है व जहां तक तेजस्वी यादव के नेतृत्व की बात है, तो उनमें व्यापक क्षमता है। राजद तेजस्वी यादव सहित विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी के नेतृत्व में पूरी तरह एकजुट है। हमारे कार्यकर्ता भी एक हैं। कहा कि कर्पूरी ठाकुर व अंबेडकर के विचारों को समाज में फैलाना लालू जी का उद्देश्य है। उन्होंने दावा किया कि लालू टूटने वाले इंसान नहीं है और उनको देखकर प्रेरणा मिलती है। पूर्वे ने कहा कि उनकी तबीयत का हाल देखने आए थे। उन्होंने महागठबंधन को जमीनी स्तर पर ले जाने की बात कही। पूर्व ने कहा कि उन्हें न्यायालय में पूरी आस्था है व उम्मीद हैं कि जल्द ही वे जेल से बाहर निकलेंगे।
[URIS id=9499]
विधानसभा मजबूती से मिलकर लड़ेंगे: सुबोधकांत
कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी लालू की तबीयत का हाल जानने रिम्स पंहुचे। मुलाकात के बाद श्री सहाय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल दलों में आपस में समन्वय की कमी रही। कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी दल इकट्ठा हो महागठबंधन के तहत एक साथ चुनाव लड़ें, वाम दल जो छूट गया था, उन्हें भी विधानसभा चुनाव में साथ लेकर चलने की बात हुई। सुबोधकांत ने लालू यादव के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर की। कहा कि मैं सिर्फ यही चाहता हूं कि सभी विपक्षी सामूहिक तौर पर चुनाव लड़ें।

https://samridhjharkhand.com/ranchi-congress-defeated-by-votes
Edited By: Samridh Jharkhand