रजनीकांत ने अपने राजनीतिक संगठन को किया भंग, बोले – राजनीति में नहीं जाऊंगा

चेन्नई : दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने राजनीतिक संगठन रजनी मक्कल मंदराम को भंग कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रजनीकांत फैन क्लब एसोसिएशन के सदस्य रहेंगे और जन सेवा में लगे रहेंगे।
“I don’t have plans to enter politics in future,” says actor Rajinikanth, dissolves Rajini Makkal Mandram pic.twitter.com/updoKb5HnY— ANI (@ANI) July 12, 2021
रजनीकांत ने यह निर्णय अपने राजनीतिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद लिया और उन्होंने सार्वजनिक रूप से इसका ऐलान किया। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वे अपने राजनीतिक संगठन के लोगों से विचार विमर्श कर भविष्य में राजनीति में जाने या नहीं जाने का निर्णय लेंगे।
Actor Rajinikanth says he would discuss with the office bearers of Rajini Makkal Mandram whether he would enter politics or not in the future, ahead of today’s meeting with fans pic.twitter.com/3ByCVTbfYQ
— ANI (@ANI) July 12, 2021
रजनीकांत ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में राजनीति में आने का उनका अब कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि रजनी रसीगर नरपानी मंदराम नाम से संगठन अब जनता की भलाई का काम करेगी। मालूम हो कि इससे पहले भी पिछले साल यानी 2020 में 29 दिसंबर को रजनीतिकांत ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में नहीं जाने ऐलान किया था। हालांकि हाल में फिर अपना स्टैंड बदलते हुए उन्होंने कहा था कि राजनीति में आने पर वे चर्चा करेंगे।
“I have decided to dissolve Rajini Makkal Mandram. The office-bearers of the Rajinikanth Makkal Mandram would continue to be part of the Rajinikanth Fan Club Association that will involve itself in public service,” says Rajinikanth
— ANI (@ANI) July 12, 2021