राजेश रंजन ने किया नामांकन
On

हजारीबाग: सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया एसयूसीआई सी हजारीबाग में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन कर लिया। पार्टी हजारीबाग के केशव हॉल से जुलूस की शक्ल में निकली और हजारीबाग समाहरणालय परिसर पहुंची। जहां पार्टी के उम्मीदवार राजेश रंजन अपने 5 प्रतिनिधियों के साथ नामांकन किया। नामांकन के दौरान खासकर युवा वर्ग अधिक नजर आए वहीं महिलाएं भी जुलूस में हिस्सा ली। राजेश रंजन ने नामांकन के बाद कहा कि देश के 20 राज्यों और 3 केंद्र शासित राज्यों में 119 उम्मीदवार पार्टी की ओर से चुनावी दंगल में उतर रहे है।
झारखंड के 5 सीटों में पार्टी चुनाव लड़ रही है। जिसमें रांची ,धनबाद ,जमशेदपुर, सिंहभूम और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र है। उन्होंने हजारीबाग में हुंकार भरते हुए कहा कि पेयजल, स्कूल मर्जर, स्वास्थ्य सेवा ,पारा शिक्षकों की मांग, रसोईया की समस्याओं एवं सुखाड़ की स्थिति को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे । जनता को बताने की कोशिश करेंगे। किस तरह से सरकार ने उन्हें लूटा है उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की वोटर उन्हें इस बार दिल्ली संसद भवन भेजेगी।
Edited By: Samridh Jharkhand