राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से पहले श्रीपेरंबदूर में पिता राजीव को दी श्रद्धांजलि

कन्याकुमारी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले बुधवार को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में पूजा- अर्चना की और अपने दिवंगत पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी, जहां 1991 में उनकी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद राहुल गांधी कन्याकुमारी में तिरुवल्लुवर मेमोरियल, विवेकानंद मेमोरियल और कामराज मेमोरियल का भी दौरा करेंगे।

திரு @RahulGandhi அவர்கள் முன்னாள் பிரதமர் திரு ராஜிவ் காந்தி அவர்களின் நினைவிடத்தில் அஞ்சலி செலுத்தினார்.
அவரின் ஒற்றுமையான தேசம் மற்றும் நவீன இந்தியா குறித்த கொள்கைகள் நம்மை வழி நடத்துவதோடு மட்டும் அல்லாமல் நம்மை வலிமைபடுத்தும்.#VanakkamRahul pic.twitter.com/4fZWDJRsAc
यह भी पढ़ें Giridih News: मंईयां सम्मान राशि भुगतान सहित अन्य समस्याओं का समाधान करे सरकार : फॉरवर्ड ब्लॉक— Tamil Nadu Congress Committee (@INCTamilNadu) September 7, 2022
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि राहुल गांधी के तीन स्मारकों के दौरे का महत्व यह है कि महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद और तिरुवल्लुवर देश में सहिष्णुता के लिए प्रयास शुरू किए थे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा लोगों को जोड़ेगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा, “एक ऐसा दिन जब भारत का सबसे पुराना राजनीतिक दल अब तक की सबसे लंबी पदयात्रा शुरू करेगा। यह एक उदास दिन है, शांत चिंतन और नए संकल्प का दिन है।
#कांग्रेस (@INCIndia) के वरिष्ठ नेता #राहुलगांधी (@RahulGandhi) ने #भारत_जोड़ो_यात्रा शुरू करने से पहले बुधवार को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में पूजा-अर्चना की और अपने दिवंगत पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी, जहां 1991 में उनकी हत्या कर दी गई थी।
फोटोज: @INCTamilNadu pic.twitter.com/90CvCj0zYQ
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 7, 2022
यह भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ है। यह एक नई शुरुआत का प्रतीक है।” प्रस्तावित मार्च पर राहुल गांधी ने रविवार को कहा था कि विपक्ष के पास देश की जनता के पास जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।