दिल्ली: नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के अपने दौरे के दूसरे दिन दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से उनके आवास पर मुलाकात की। बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और जनता दल-युनाइटेड के नेता संजय झा (Sanjay Jha) भी मौजूद थे।
केजरीवाल ने ट्वीट दिया, “मेरे घर आने के लिए नीतीश जी को बहुत-बहुत धन्यवाद। शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस सहित देश के कई गंभीर मुद्दों, इन लोगों द्वारा खुलेआम विधायकों को खरीदना और जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों के बढ़ते निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा हुई।”
मेरे घर पधारने के लिए नीतीश जी का बहुत-बहुत शुक्रिया। देश से संबंधित कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई – शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, इन लोगों द्वारा खुले आम MLA की ख़रीद फ़रोख़्त करके जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोज़गारी pic.twitter.com/iKkz4IWmCd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 6, 2022
नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। केजरीवाल से मिलने से पहले उन्होंने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की। येचुरी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने दोहराया कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं और न ही इसकी इच्छा रखते हैं।
उन्होंने कहा, “हमने चर्चा की है कि अगर वाम दलों, राज्यों में क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस सहित सभी दल एक साथ आते हैं तो यह एक बड़ा राजनीतिक गठन होगा।” येचुरी ने कहा कि यह सकारात्मक संकेत है और देश में सकारात्मक राजनीतिक विकास है।
नीतीश कुमार सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे और विपक्षी नेताओं से मिलकर भाजपा से मुकाबला करने को कहा। उनका राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मिलने का कार्यक्रम है।