कोडरमा चुनावी दंगल 14 उम्मीदवार, सिंबल आवंटित
On

कोडरमा: यहां की लोकसभा क्षेत्र के 18 में 3 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया, जबकि एक ने आज अपना नाम वापस ले लिया है। कुल मिलाकर 14 उम्मीद्वार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। गिरिडीह डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया, कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं व चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को सिंबल दे दिया गया है।
इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस प्रेरणा दीक्षित, डीएसपी संतोष मिश्रा, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजद थे। डीसी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में 15 मॉडल बूथ बनाए जा रहे हैं,जिसमें हर तरह की सुविधाएं होगी। कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी मुस्तकीम अंसारी ने अपना नाम वापस ले लिया है। इस तरह कुल मिलाकर अब 14 प्रत्याशी कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में डटे हैं। उपायुक्त ने बताया चुनाव में दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर समेत विशेष व्यवस्था की जाएगी। वही मतदान कर्मियों व मतदाताओं के सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
Edited By: Samridh Jharkhand