झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का कोरोना संक्रमण से निधन, तीन मुख्यमंत्रियों की सरकार में रहे मंत्री

रांची (Ranchi, Jharkhand) : झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी (Jharkhand Minister Haji Husain Ansari) का कोरोना संक्रमण के बाद शनिवार (3 अक्तूबर 2020) को निधन हो गया. हाजी हुसैन अंसारी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे. वे विधानसभा में देवघर जिले की मधुपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते थे. हाजी हुसैन अंसारी ने रांची के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. 73 वर्षीय हाजी हुसैन अंसारी मधुपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर आए थे और हेमंत सरकार में दूसरी बार मंत्री बने थे.

कोरोना संक्रमण के कारण उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था और सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. शनिवार दोपहर में उनकी मृत्यु हो गई. आपको बता दें के हाजी हुसैन अंसारी राज्य में एक बार ग्रमीण विकास मंत्री (Rural Development Ministe)और तीन बार अल्पसंख्यक मंत्री बने थे. जेएमएम के विधायक हाजी हुसैन अंसारी झारखंड हज कमिटी(Jharkhand Haj Committee)के चैयरमैन भी थे. 2009 जब दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार में हाजी हुसैन अंसारी को ग्रमीण विकास मंत्री बनाया गया था.
वहीं जब जेएमएम और बीजेपी की समर्थित सरकार बनी थी. तो उस समय राज्य के सीएम अर्जुन मुंडा(CM Arjun Munda)बने तो उन्होंने हाजी हुसैन अंसारी को अलसंख्यक मंत्री बनाया था. जब जेएमएम और कांग्रेस की सरकार बनी तो एक बार सीएम हेमंत सोरेन ने उन पर भरोसा जताते हुए उनको अलसंख्यक मंत्री बनाया. 2020 में एक बार फिर महागठबंधन की बार बनी तो उनको फिर से वही मंत्रालय दिया गया.
जेएमएम के दिग्गज नेता हाजी हुसैन अंसारी( leader Haji Hussain Ansari)ने राजनीतिक पारी की शुरुआत कांग्रेस से की थी, लेकिन 1990 में उनका कांग्रेस से मोह भंग हो गया और उन्होंने जेएमएम का दामन थाम लिया. आपको बता दें कि 1995, 2002, 2010 और 2019 चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज किया.
हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर राज्य के विभिन्न प्रमुख नेताओं ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा: सरकार में मेरे साथी मंत्री आदरणीय हाजी हुसैन अंसारी साहब के निधन से अत्यंत आहत हूँ. हाजी साहब ने झारखण्ड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी. वह सरल भाव और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे. परमात्मा हाजी साहब की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
सरकार में मेरे साथी मंत्री आदरणीय हाजी हुसैन अंसारी साहब जी के निधन से अत्यंत आहत हूँ।हाजी साहब ने झारखण्ड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी। वह सरल भाव और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे।
परमात्मा हाजी साहब की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) October 3, 2020
वहीं, विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने उनके निधन पर लिखा : राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आदरणीय हाजी हुसैन अंसारी जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुःखी हूँ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें.
राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आदरणीय हाजी हुसैन अंसारी जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुःखी हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें। pic.twitter.com/w8Fu2aPuOH
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 3, 2020
विधायक सरयू राय, इरफान अंसारी सहित अन्य नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
कोविड-19 ने एक और अज़ीम शख्शियत की जान ले ली. झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री जनाब हाजी हुसैन अंसारी साहब का आज इंतकाल हो गया. इस खबर से मुझे गहरा सदमा लगा है. वे मेरे अजीज थे, एक नेकदिल इंसान थे. उपर वाला उनकी पाक़ रूह को जन्नत बख्शे, ग़मज़दा परिवार को हिम्मत दे.
— Saryu Roy (@roysaryu) October 3, 2020
हाजी साहब मेरे अभिभावक समान थे और हमारा परिवारिक संबंध था। अचानक से उनके निधन की सूचना मिलने से मैं काफी दुखी हूं। खुदा उनके परिवार वालों को दुख सहने की ताकत दे। खुदा उनको जन्नत नसीब करें बस यही दुआ करता हूं। pic.twitter.com/iBt9Waqmbz
— Dr Irfan Ansari (Stay Home Stay Safe) (@IrfanAnsariMLA) October 3, 2020