झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का कोरोना संक्रमण से निधन, तीन मुख्यमंत्रियों की सरकार में रहे मंत्री

झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का कोरोना संक्रमण से निधन, तीन मुख्यमंत्रियों की सरकार में रहे मंत्री

रांची (Ranchi, Jharkhand) : झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी (Jharkhand Minister Haji Husain Ansari) का कोरोना संक्रमण के बाद शनिवार (3 अक्तूबर 2020) को निधन हो गया. हाजी हुसैन अंसारी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे. वे विधानसभा में देवघर जिले की मधुपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते थे. हाजी हुसैन अंसारी ने रांची के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. 73 वर्षीय हाजी हुसैन अंसारी मधुपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर आए थे और हेमंत सरकार में दूसरी बार मंत्री बने थे.

हाजी हुसैन अंसारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha)  के प्रमुख मुसलिम चेहरा थे. वे झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) के सबसे करीबी राजनैतिक सहयोगियों में एक थे.

कोरोना संक्रमण के कारण उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था और सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. शनिवार दोपहर में उनकी मृत्यु हो गई. आपको बता दें के हाजी हुसैन अंसारी राज्य में एक बार ग्रमीण विकास मंत्री (Rural Development Ministe)और तीन बार अल्पसंख्यक मंत्री बने थे. जेएमएम के विधायक हाजी हुसैन अंसारी झारखंड हज कमिटी(Jharkhand Haj Committee)के चैयरमैन भी थे. 2009 जब दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार में हाजी हुसैन अंसारी को ग्रमीण विकास मंत्री बनाया गया था.

वहीं जब जेएमएम और बीजेपी की समर्थित सरकार बनी थी. तो उस समय राज्य के सीएम अर्जुन मुंडा(CM Arjun Munda)बने तो उन्होंने हाजी हुसैन अंसारी को अलसंख्यक मंत्री बनाया था. जब जेएमएम और कांग्रेस की सरकार बनी तो एक बार सीएम हेमंत सोरेन ने उन पर भरोसा जताते हुए उनको अलसंख्यक मंत्री बनाया. 2020 में एक बार फिर महागठबंधन की बार बनी तो उनको फिर से वही मंत्रालय दिया गया.

जेएमएम के दिग्गज नेता हाजी हुसैन अंसारी( leader Haji Hussain Ansari)ने राजनीतिक पारी की शुरुआत कांग्रेस से की थी, लेकिन 1990 में उनका कांग्रेस से मोह भंग हो गया और उन्होंने जेएमएम का दामन थाम लिया. आपको बता दें कि 1995, 2002, 2010 और 2019 चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज किया.

हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर राज्य के विभिन्न प्रमुख नेताओं ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा: सरकार में मेरे साथी मंत्री आदरणीय हाजी हुसैन अंसारी साहब के निधन से अत्यंत आहत हूँ. हाजी साहब ने झारखण्ड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी. वह सरल भाव और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे. परमात्मा हाजी साहब की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.

वहीं, विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने उनके निधन पर लिखा : राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आदरणीय हाजी हुसैन अंसारी जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुःखी हूँ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें.

विधायक सरयू राय, इरफान अंसारी सहित अन्य नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

 

 

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा