बाबूलाल का सम्मान हमेशा रहेगा, आगे विचारधारा के तहत काम करूंगा : बंधु तिर्की
On

रांची : झारखंड विकास मोर्चा के पुराने चेहरे और आदिवासी समाज के कद्दावर नेता बंधु तिर्की को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। उनके ऊपर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगा है। निष्कासन के बाद बंधु तिर्की ने मीडिया से खास बातचीत की। कहा कि भले ही इनको पार्टी ने निकाल दिया है। लेकिन पार्टी के सुप्रीमो के प्रति उनका रवैया अभी अभिभावक जैसा है और आगे भी रहेगा। आगे उनकी राहें अब जुदा जुदा हो गई हैं। वहीं दूसरे पार्टी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी वह इस मसले पर निर्णय नहीं लिये हैं। लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया कि हेमंत सोरेन सरकार में उनका समर्थन रहेगा।
Edited By: Samridh Jharkhand