शहीदों की याद में खादी आश्रम में वृक्षारोपण किया गया
On

रांची: राजधानी में शुक्रवार को राष्ट्रीय कला मंच एवं सामुदायिक विकास संघ के संयुक्त तत्वावधान में छोटा नागपुर खादी ग्रामोद्योग संस्थान सर्योदय आश्रम, तिरिल, धुर्वा में पुलवामा हमले में शहीद 45 वीर जवानों की याद में वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद सभी शहीदों को नमन किया गया। इस दौरान छोटा नागपुर ग्रामोद्योग संस्थान के संगरक अभय कुमार चौधरी, सचिव भावना चौधरी, सामजसेवी प्रिंस आजबानी, सामजसेवी आशुतोष द्विवेदी, अतीन्द्र नाथ वैद, राजीव नयन, अनुज वर्मा, अनुकूल चौधरी आदि आश्रम के सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Edited By: Samridh Jharkhand