तमिलनाडु में युवा पत्रकार की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों ने बेरहमी से की हत्या

तमिलनाडु में युवा पत्रकार की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों ने बेरहमी से की हत्या

चेन्नई : तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के सोमनागलम थाना क्षेत्र के कुंदराथुर में एक 26 वर्षीय टीवी पत्रकार इजराइल मोसेस की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश करने वालों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इजराइल मोसेस तमिल न्यूज चैनल जमीजान टीवी के लिए श्रीपेंरबदुर से रिपोर्टिंग करते थे और उनके पिता जे ज्ञानराज जेसुदासन भी एक तमिल प्रकाशन के पत्रकार हैं।

घटना रविवार की है, जब करीब रात साढे 10 बजे मनोज सेल्वम नाम का एक युवक आया और इजराइल मोसेस को एक मोबाइल नंबर मांगने के बहाने घर से बाहर ले गया और फिर खुद के साथ थोड़ी दूर टहलने के लिए कहने लगा। इसके बाद वे लोग झील की ओर गए जहां बड़े धारदार चाकू के साथ दो लोग उनके सामने आए और उन्होंने इजराइल मूसा पर हमला कर दिया।

इजराइल के पिता जेसुदासन के अनुसार, चाकू से लैस हमलावारों के आने के बाद मनोज भाग गया और उन दोनों ने उनके बेटे पर हमला कर दिया। अपराधियों ने चाकू से युवा पत्रकार का हाथ व पैर चाकू से काट दिया। इसके बाद वे दौड़ते हुए अपनी घर की ओर भागे, जहां चीख सुनने के बाद पिता जेसुदासन घर से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि बेटे की चीख सुन कर जब वे बाहर निकले तो देखा कि चाकू से उसके सिर पर वार किया गया है। इसके बाद ऐंबुलेंस बुलायी गई और रात 12.30 बजे उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जेसुदासन इस हत्या के पीछे जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा कर उस पर अपार्टमेंट निर्माण की कोशिश कर रहे गिरोह का हाथ बताते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ आपराधिक गिरोह ने उनके घर के पीछे की जमीन हड़प ली और वहां एक अपार्टमेंट बनाने की योजना थी। इसके बाद उस भूमि के मालिकों ने उसको चिह्नित करने के लिए लगाई गई ईंटों को हटा दिया। जब बदमाशों ने इसके पीछे किसका हाथ है, यह स्थानीय लोगों से पूछा तो उन्होंने मोसेस का नाम लिया। यह घटना छह महीने पहले की है और इसके बाद ही मोसेस उनके निशाने पर आ गए।

नवमणि नाम के एक व्यक्ति ने इसके पीछे मोसेस का हाथ होने की बात प्रमुखता से कहा, जिसके बाद जेसुदासन ने बेटे को पुलिस से शिकायत करने के लिए कहा, लेकिन युवा पत्रकार इजराइल ने अपने पिता से कहा कि उसकी एक पुलिस वाले से बात हुई है और उसने सुरक्षा का आश्वासन दिया है। वे बताते हैं कि नवमणि को कुछ आरोपों में गिरफ्तार किया गया था हौर बाद में रिहा कर दिया गया।

मोसेस की हत्या के मामले में सोमनागलम पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और जांच चल रही है। इस मामले में डीएमके नेता एमके स्टालिन ने भी बयान जारी कर घटना की निंदा की है और कार्रवाई की मांग की है। मोसेस के पिता व परिवार की भी मांग है कि अब वे जीवित नहीं हैं लेकिन उन्हें न्याय मिले और अपराधियों को सजा दी जाए। तमिलनाडु के कई पत्रकार संगठनों ने भी इस घटना की निंदा की है और अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

आज का राशिफल: क्या कहती है आपकी किस्मत ? आज का राशिफल: क्या कहती है आपकी किस्मत ?
Hazaribag News: पड़रिया में पर्यावरण रक्षाबंधन महोत्सव एवं सरहुल पूजा का आयोजन किया गया
Hazaribag News: गोल्ड मेडल विजेता जिज्ञासु रंजन को बड़कागांव पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत
Hazaribag News: सभी धर्म एवं जाति के लोगों को सम्मान करें: विवेक सोनी
Hazaribag News: सरहुल पर्व की धूम, विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह
Hazaribag News: सरहुल जुलूस का स्वागत, कोल्ड ड्रिंक व शीतल जल वितरण
Hazaribag News: संदिग्ध वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस रख रही नजर, संदेह होने पर वाहनों की हो रही जांच
Hazaribag News: कृषि उत्पादक कंपनी को उपायुक्त ने सौंपा 6,59,000 रु का चेक
Hazaribag News: हजारीबाग में 4 अप्रैल को मनाया जाएगा झारखंड मुक्ति मोर्चा का 46 वा स्थापना दिवस
Giridih News: मुखिया का प्रयास रहा सफल, खराब चापाकलों की गयी मरम्मत
Giridih News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरहुल पर्व, पूजा में शामिल हुए मंत्री सुदिव्य कुमार
Koderma News: छतरबर में यज्ञ को लेकर निकले महिलाओं के जुलूस पर पथराव, पुलिस के पहुँचने पर मामला नियंत्रित